Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹23,000 से कम में 55 इंच वाला Smart TV; जबरदस्त डील से...

₹23,000 से कम में 55 इंच वाला Smart TV; जबरदस्त डील से घर में बनाएं सिनेमाहॉल


ऐप पर पढ़ें

कम बजट के चलते नए TV के स्क्रीन साइज से  समझौता करते हैं तो  ठहरिए..  आप 25000 रुपये से कम कीमत पर 55 इंच का बड़ा Smart TV खरीद सकते हैं। लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रही खास डील के चलते 55 इंच स्क्रीन साइज वाला ब्रैंडेड Smart TV केवल 22,500 रुपये जितनी कीमत पर आपका हो सकता है।

खास ऑफर का फायदा iFFALCON by TCL U62 Smart TV पर मिल रहा है, जो Google TV सॉफ्टवेयर के साथ आता है और हाई-एंड एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इस टीवी का ओरिजनल प्राइस तो वेबसाइट पर 75,000 रुपये के करीब दिखाया गया है लेकिन यह खास छूट पर मिल रहा है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया गया है।

Flipkart पर महज 9,999 रुपये में Redmi Smart TV, ऑफर स्टॉक खत्म होने तक

 इन ऑफर्स के साथ खरीदें Smart TV

iFFALCON by TCL U62 Smart TV के 55 इंच स्क्रीन साइज वाले (iFF55U62) मॉडल को  Flipkart पर 23,999  रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। Canara Bank Credit Card, OneCard Credit Card, Yes Bank Credit Card और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक डिस्काउंट मिल रहा है। 

ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए नया टीवी खरीदना चाहें तो 1,800 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा पुराने टीवी के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है। बैंक या एक्सचेंज ऑफर के साथ टीवी की कीमत 22,000 रुपये के करीब रह जाएगी। 

LG ने भारत में लॉन्च किए 120Hz रिफ्रेश रेट वाले Smart TV, गेमिंग से जुड़े फीचर्स भी

iFFALCON Smart TV के फीचर्स

बड़े 55 इंच  स्क्रीन साइज वाले iFFALCON Smart TV में अल्ट्रा HD (4K) 3840×2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले बेजल-लेस डिजाइन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस  टीवी में पावरफुल ऑडियो अनुभव के लिए Dolby Audio सपोर्ट वाले स्पीकर्स कुल 24W आउटपुट देते  हैं। 

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स और एक USB पोर्ट के अलावा हेडफोन जैक मिलता है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाले इस टीवी में  Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और Youtube जैसे  OTT ऐप्स का सपोर्ट मिलता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments