Home Tech & Gadget ₹25 हजार वाला Redmi स्मार्ट टीवी ₹10 हजार से कम में, लिमिटेड टाइम डील में मौका

₹25 हजार वाला Redmi स्मार्ट टीवी ₹10 हजार से कम में, लिमिटेड टाइम डील में मौका

0
₹25 हजार वाला Redmi स्मार्ट टीवी ₹10 हजार से कम में, लिमिटेड टाइम डील में मौका

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी शाओमी के पास स्मार्ट टीवी सेगमेंट में बड़ा शेयर है और इसके स्मार्ट टीवी दमदार हार्डवेयर के अलावा स्ट्रीमलाइन्ड सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। कम कीमत में धांसू स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो Redmi HD Ready Smart LED TV आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर 1,000 रुपये का कूपन भी मिल रहा है। 

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते रेडमी स्मार्ट टीवी पर बड़ी छूट मिल रही है और इसे 50 पर्सेंट से ज्यादा के फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्ट किया गया है। आप 10,000 रुपये से कम कीमत में 32 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी खरीदा जा सकता है। इसपर ग्राहकों को चुनिंदा बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। 

आधे से भी कम कीमत पर खरीदें Realme स्मार्ट टीवी, मिल रहा जबर्दस्त ऑफर

सबसे कम कीमत पर ऐसे खरीदें रेडमी स्मार्ट टीवी

Redmi HD Ready Smart LED TV (L32M6-RA/L32M7-RA) की भारतीय मार्केट में कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। अमेजन लिमिटेड टाइम डील के चलते इसे 52 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस टीवी पर 1,000 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये हो जाती है। 

साथ ही फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 1,099 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इस डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी की कीमत केवल 9,899 रुपये रह जाएगी, जिस इफेक्टिव प्राइस पर यह टीवी बेहतरीन वैल्यू-फॉर-मनी साबित होगा। 

43 इंच वाला स्मार्ट टीवी पहली बार 15,000 रुपये से कम में, यहां से खरीदें

ऐसे हैं Redmi HD Ready Smart LED TV के फीचर्स

रेडमी का यह स्मार्ट टीवी 32 इंच LED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें HD Ready (1366×768) रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिद्री वाइड व्यूइंग ऐंगल मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। टीवी में ब्लूटूथ 5.0 और WiFi कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। 

शानदार ऑडियो अनुभव के लिए इसमें 20W के पावरफुल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं और Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में Android TV 11 सॉफ्टवेयर के साथ PatchWall 4 इंटीग्रेशन और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में 75 से ज्यादा लाइव चैनल्स के अलावा पैरेंटल लॉक वाला किड्स मोड भी मिलता है और यह लगभग सभी OTT प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करती है।

[ad_2]

Source link