ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय स्मार्ट वियरेबल कंपनी Noise की ओर से एक नई और धांसू स्मार्टवॉच Noise ColorFit Icon 2 Vista लॉन्च कर दी गई है। इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया है और मटैलिक फिनिश के साथ AMOLED डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन को इसका हिस्सा बनाया गया है। बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए इसमें एडवांस्ड फीचर्स तो दिए ही गए हैं, साथ ही AI वॉइस असिस्टेंट के साथ इसे बोलकर कमांड्स दिए जा सकेंगे।
बजट प्राइस पर लॉन्च की गई नई स्मार्टवॉच को ग्राहक शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के अलावा Myntra और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा। इस वॉच की सेल शुरू हो गई है और इसे 2,499 रुपये की एक्सक्लूसिव प्राइस रेंज पर खरीदा जा सकेगा। नॉइस को-फाउंडर अमित खत्री ने बताया कि नए वियरेबल के साथ कंपनी की कोशिश कम कीमत में यूजर्स को लाइफस्टाइल से जुड़े प्रीमियम फीचर्स देने की है।
2000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टवॉच, यहां देखें टॉप मॉडल्स की लिस्ट
Noise ColorFit Icon 2 Vista के स्पेसिफिकेशंस
नॉइस की नई स्मार्टवॉच में मेटल बॉडी के साथ कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। Noise ColorFit Icon 2 Vista में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 368×448 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 326ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ दिया गया है। इस वॉच में क्लियर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) तो मिलता ही है, खास AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। यानी कि वॉच को Siri या Google Assistant से कंट्रोल किया जा सकता है।
ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इस वॉच में डायलपैड दिया गया है और कोई नंबर डायल करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। साथ ही यूजर्स रिसेंट कॉल्स ऐक्सेस कर सकेंगे और उन्हें Noise Buzz ऐप के साथ 10 फेवरेट कॉन्टैक्ट्स वॉट में सेव करने का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि वॉच में मिलने वाली दमदार बैटरी के साथ यूजर्स को सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक लंबी बैटरी मिल सकती है। IP68 वॉटर रेसिस्टेंट वॉच में SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनीटरिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
21 हजार रुपये कीमत वाली स्मार्टवॉच 4000 रुपये से कम में, अमेजन पर बंपर डील
कई कलर ऑप्शंस में आई है नई नॉइस वॉच
टेक कंपनी की नई स्मार्टवॉच को ढेरों कलर ऑप्शंस में उतारा गया है, जिनमें मिडनाइट गोल्ड, सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक, रोज गोल्ड और डीप वाइन शामिल हैं। इस वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ 100 से ज्यादा वॉच फेसेज मिलते हैं और 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित फेसेज भी इसे कस्टमाइज करने में मदद करेंगे। स्मार्टवॉच में कैल्कुलेटर ऐप भी दी गई है।