Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
HomeBusiness₹28.61 से बढ़कर ₹915 पर आया यह शेयर, 1 लाख का बना...

₹28.61 से बढ़कर ₹915 पर आया यह शेयर, 1 लाख का बना ₹32 लाख, अब दिग्गज निवेशक का बड़ा दांव


ऐप पर पढ़ें

Ashish Kacholia portfolio: राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड के शेयर (Raghav Productivity Enhancers Ltd ) दलाल स्ट्रीट के उन शेयरों में से एक हैं जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसमें बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। 

अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के लिए राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल के नाम कंपनी के व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची में दिखाई दिए हैं। इसका मतलब है, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर शेयर ने आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो और मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो में प्रवेश किया है।

आशीष कचोलिया शेयरहोल्डिंग

आशीष कचोलिया के पास कंपनी की 1 प्रतिशत या अधिक पूंजी है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अनुसार राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास 2,31,683 राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.13 प्रतिशत है। हालांकि, जुलाई से सितंबर 2022 की तिमाही में आशीष कचोलिया का नाम कंपनी के व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची से गायब था। इसका मतलब है, भारतीय शेयर बाजार के ‘बिग व्हेल’ ने अक्टूबर से दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी के नए शेयर जोड़े हैं।

98% टूटकर 10 रुपये पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 दिन से तूफान मचा रहा स्टॉक

मुकुल अग्रवाल पोर्टफोलियो

आशीष कचोलिया की तरह, मुकुल अग्रवाल का नाम भी Q3FY23 तिमाही के लिए राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिखाई दिया। कंपनी के दिसंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मुकुल अग्रवाल के पास कंपनी में 1,78,074 राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर्स शेयर या 1.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

4 महीने पहले आया था IPO, अब कंपनी देने जा रही 11 बोनस शेयर, निवेशकों को 528% रिटर्न

Raghav Productivity Enhancers शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले छह महीनों में Raghav Productivity Enhancers के शेयर 75 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। स्मॉल-कैप स्टॉक कोविड के बाद की रैली में यानी पिछले तीन सालों में लगभग ₹80 से बढ़कर ₹915 हो गया है। यानी पिछले तीन सालों में इसके शेयरधारकों को 1000 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले पांच सालों में इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में 800 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। इसी तरह, 13 अप्रैल 2016 से 5 जनवरी 2023 तक, यह मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक ₹28.61 से बढ़कर ₹915 प्रति शेयर हो गया है, जिससे इसके लंबी अवधि के निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। यानी एक लाख का निवेश बढ़कर लगभग 32 लाख रुपये हो गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments