Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹2999 में आया गजब का 4G फोन, इससे कुल 8 डिवाइस में...

₹2999 में आया गजब का 4G फोन, इससे कुल 8 डिवाइस में चलेगा इंटरनेट


ऐप पर पढ़ें

itel ने अपने नए फीचर फोन के तौर पर ने Magic X Pro 4G फोन को लॉन्च कर दिया है। मैजिक एक्स प्रो को फीचर फोन का भविष्य कहा जा रहा है, जो हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करता है और इससे 8 डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है। फीचर फोन 12 लोकल भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, बंगाली, उड़िया, असमिया और उर्दू शामिल है। कंपनी का कहना है कि फोन अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जहां उपभोक्ता 4G डिवाइसेस के माध्यम से कनेक्टिविटी के साथ रिलेवेंट और सस्ता कंटेंट चाहते हैं। आईटेल का मैजिक एक्स प्रो 4G फोन 2 साल की सर्विस वारंटी के साथ महज 2999/- रुपये की शानदार कीमत पर उपलब्ध है।

₹11999 में मिल रहा 7GB रैम वाला 5G फोन, दिखने में हूबहू OnePlus जैसा

इस फीचर फोन में ऑनलाइन गाने सुन सकेंगे

आईटेल का नया फोन 2500mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा, मैजिक एक्स प्रो की एक और अनूठी विशेषता म्यूजिक ऐप बूम प्ले है। ऐसे में जब फीचर फोन सेगमेंट अभी भी संगीत प्रेमियों के लिए एफएम रेडियो और प्रीलोडेड गानों पर निर्भर करता है, मैजिक एक्स प्रो यूजर्स को ऑनलाइन संगीत सुनने की अनुमति देता है। बिल्ट-इन बूमप्ले यूजर्स को दुनिया भर के 74 मिलियन गानों को विभिन्न शैलियों जैसे फिल्मों, भक्ति, और इसी तरह स्ट्रीम करने की अनुमति देता है।

OnePlus लाया 55 inch का किफायती Smart TV, 25 दिसंबर तक ₹3000 की छूट

फोन में किंगवॉइस असिस्टेंस के साथ 8 गेम्स

64MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ आने वाला मैजिक एक्स प्रो 4G वीओएलटीई तकनीक से लैस है और खूबसूरती से तैयार की गई और कॉम्पैक्ट 2.4-इंच (6.1 सेमी) क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में किंगवॉइस असिस्टेंस के साथ आठ प्रीलोडेड गेम्स हैं। यह वीजीए रियर कैमरा और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन एक चार्जर के साथ आता है और बॉक्स में हैंड्स-फ्री भी मिलते हैं। मैजिक एक्स प्रो ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments