Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹31000 में खरीदें 1 लाख का 65 inch Smart TV, घर में...

₹31000 में खरीदें 1 लाख का 65 inch Smart TV, घर में लें थिएटर का मजा


ऐप पर पढ़ें

हर कोई अपने घर के लिए बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदना चाहता है, ताकि मूवी-शो देखते हुए घर में ही सिनेमा हॉल वाला फील मिल जाए। अगर आप भी अपने घर में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए बड़े स्क्रीन साइज वाला सस्ता टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस समय 1 लाख रुपये से ज्यादा का 65 इंच स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर मात्र 31 हजार रुपए में मिल रहा है। चौंक गए ना? लेकिन ये एकदम सच है। फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने वाली है। सेल 16 से 21 दिसंबर तक लाइव रहेगी लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल प्राइस लाइव कर दिए हैं। आप भी मामूली कीमत में बड़ा ब्रांडेड टीवी खरीदना चाहते हैं, तो फटाफट जानिए डील के बारे में सबकुछ…

31 हजार में ऐसे खरीदें 1 लाख का टीवी

दरअसल, हम iFFALCON K61 के  65 इंच अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी पर मिल रहे ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं। टीवी की मॉडल नंबर 65K61 है। फ्लिपकार्ट पर टीवी बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बता दें कि टीवी की एमआरपी 1,06,990 रुपये है लेकिन ये पूरे 57 फीसदी छूट के साथ मात्र 44,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है, यानी पूरे 61,991 रुपये कम में। लेकिन इसे और कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, पहली सेल में ही बिक गईं 15000 यूनिट

ग्राहक, IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी कर टीवी पर 3,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। साथ ही टीवी पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। मान लीजिए, आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो टीवी की कीमत मात्र 30,999 रुपये (₹44999 – ₹11000 – ₹3000) रह जाती है। यानी एमआरपी से पूरे 75,991 रुपये कम में टीवी आपका हो सकता है! है ना कमाल की डील? (नोट- खरीदारी करने से पहले पिन कोड दर्ज कर ये सुनिश्चित कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।)

₹9 रोज में 365 दिन की फुर्सत, 1 साल अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार भी FREE

चलिए अब जानते हैं टीवी में क्या है खास

iFFALCON के इस टीवी में 65 इंच का Ultra HD (4K) डिस्प्ले है, जो 3840 x 2160 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। टीवी एंड्रॉइड ओएस पर काम करता है और गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। टीवी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। टीवी में 24W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments