Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeBusiness₹360 के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! अलॉटमेंट से पहले जान...

₹360 के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! अलॉटमेंट से पहले जान लीजिए संकेत


ऐप पर पढ़ें

भारत की दिग्गज शराब कंपनी- सुला वाइनयार्ड्स के आईपीओ की अलॉटमेंट का डेट नजदीक है। 19 दिसंबर यानी कल कंपनी के आईपीओ अलॉट होंगे। जिन निवेशकों ने भी इस आईपीओ पर दांव लगाया है, उन्हें ये जानना जरूरी है कि शेयर बाजार में यह कैसा परफॉर्म करेगा। इसका अनुमान ग्रे मार्केट के प्रीमियम यानी जीएमपी से लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कितना है जीएमपी और कैसे चेक करेंगे कि आईपीओ का अलॉटमेंट हुआ या नहीं।

बीते शनिवार को सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में ₹5 के प्रीमियम पर दिख रहे थे। इसका मतलब है ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ की लिस्टिंग ₹362 (₹357 + ₹5) के आसपास होगी। यह निवेशकों के लिए मामूली मुनाफा है।

कैसे चेक करें: आईपीओ अलॉट हुआ है या नहीं, इसके लिए वेबसाइट KFin Technologies Limited पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx या सीधे केफिनटेक लिंक – kprism.kfintech.com/ipostatus/ पर लॉग इन कर सकते हैं और आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति देख सकते हैं।

बता दें कि सुला वाइनयार्ड्स का आईपीओ का प्राइस बैंड ₹340-357 प्रति शेयर तय किया गया था। वहीं, 22 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments