Stock To Buy: अगर आप लग्जरी शेयरों (Expensive stock) में दांव लगाने के शौकीन हैं तो आप साल 2023 में पेज इंडस्ट्रीज के स्टॉक (Page Industries share) पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर की कीमत 50,000 रुपये के पार पहुंच जाएगी। बता दें कि वर्तमान में यह शेयर 44,640 रुपये पर ट्रेड कर रहा रहा है। एमके ग्लोबल ने पेज इंडस्ट्रीज के शेयर को 50,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ के लिए स्क्रिप को अपग्रेड किया है।
2007 में आया था IPO
आपको बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक मार्च 2007 में अपनी लिस्टिंग के बाद से 15 सालों में 16800% से अधिक बढ़ गया है। इसका इसका शेयर प्राइस ₹395 था। उसी साल मार्च 2007 में यह शेयर ₹270 प्रति शेयर स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। वर्तमान में इसकी कीमत 44,640 रुपये प्रति शेयर है। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 2022 में लगभग 8% ऊपर हैं।
यह भी पढ़ें- कंपनी की एक बड़ी डील और रिकॉर्ड हाई पर शेयर, इसी साल आया था IPO, 160% का रिटर्न
कंपनी के शेयरों का हाल
बीएसई पर 43,638 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले पेज इंडस्ट्रीज का स्टॉक 2.3% बढ़कर 44,640 रुपये हो गया। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर हैं लेकिन 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम हैं। स्टॉक आज 43,799.95 रुपये पर खुला। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 49,688 करोड़ रुपये हो गया। पेज इंडस्ट्रीज के स्टॉक में अक्टूबर 2022 के अपने शिखर से लगभग 20% सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें- ₹12 प्रति शेयर भाव पर दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले कंपनी के 2 लाख शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट
कंपनी का कारोबार
पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर के निर्माण और रिटेल सेल में शामिल है। कंपनी के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में जॉकी इंटरनेशनल का विशेष लाइसेंसधारी है। यह भारत में स्पीडो ब्रांड के निर्माण, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड का विशेष लाइसेंसधारी भी है।