iPhone 13 एक बार फिर 45 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। अगर आप भी iPhone 13 खरीदने के लिए बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे, तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। दरअसल, iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद, ऐप्पल ने हमेशा के लिए iPhone 13 की कीमत में कटौती कर दी थी लेकिन फ्लिपकार्ट ने भारी डिस्काउंट देकर इसे और सस्ता बना दिया है। जी हां, फ्लिपकार्ट से आप आईफोन 13 को कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रही iPhone 13 डील के बारे में सबकुछ…
45 हजार से कम में 70 हजार का आईफोन 13
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर 69,900 रुपये कीमत का iPhone 13 इस समय पूरे 7901 रुपये की छूट के साथ मात्र 61,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप इस डील को और किफायती बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। यानी अगर आप एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 44,499 रुपये (₹61999 – ₹17500) रह जाएगी।
10 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 14, Plus मॉडल पर पूरे 11 हजार बचेंगे; यह 31 तक सेल
1 रुपये में मिलेंगे 6 OTT सब्सक्रिप्शन
फोन पर बैंक ऑफर के साथ कई फ्रीबीज भी मिल रहे हैं। ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदी कर फोन पर 10% तक की छूट पा सकता है। इसके अलावा, मात्र 1 रुपये में OTTplay Premium सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं, जिसमें Jhakaas pack(SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play, ShemarooME, ShortsTV) शामिल है। बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन की वास्तविक कीमत 999 रुपये है।
अब खत्म नहीं होगा डेटा, रोज मिलेगा 3GB; साथ में Disney+ Hotstar और कॉल्स भी फ्री
Apple iPhone 13 में क्या है खास
Apple iPhone 13 में 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP मेन लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का सिंगल कैमरा है। फोन Apple A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।