Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹46 हजार सस्ते में 128GB वाला iPhone 14, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं.. यहां मिल...

₹46 हजार सस्ते में 128GB वाला iPhone 14, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं.. यहां मिल रहा है डिस्काउंट


बंपर डिस्काउंट पर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart के बजाय ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर यूनिकॉर्न का रुख करना चाहिए। यूनिकॉर्न स्टोर की ओर से iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। आप चाहें तो  खास ऑफर्स के साथ करीब 34,000 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर लेटेस्ट आईफोन मॉडल खरीद सकते हैं। ऐपल फ्लैगशिप डिवाइस इस वक्त मार्केट में मौजूद सबसे पावरफुल डिवाइसेज में से एक है। 

पिछले साल लॉन्च ऐपल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 14 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये रखी गई है लेकिन यूनिकॉर्न स्टोर पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे आधे से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। नए ऑफर्स और डील्स का फायदा iPhone 14 के अलावा iPhone 14 Plus पर भी मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि मिडरेंज डिवाइस की कीमत में आप लेटेस्ट आईफोन मॉडल खरीद सकते हैं और आपको पुराने मॉडल से समझौता करने की जरूरत नहीं है। 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया यलो कलर वेरियंट 15,000 रुपये सस्ते में, यहां से खरीदें

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें iPhone 14

iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 79,900 रुपये रखी गई है लेकिन सभी ऑफर्स का फायदा उठाया जाए तो इसे 34,000 रुपये तक के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। यूनिकॉर्न स्टोर इस डिवाइस पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद iPhone 14 की कीमत 69,900 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा HDFC बैंक ऑफर के साथ 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

नया आईफोन खरीदते वक्त पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने वालों को 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। 

केवल 849 रुपये में Apple AirPods खरीद सकते हैं आप, फ्लिपकार्ट पर गजब ऑफर

ऐसे हैं iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

ऐपल के फ्लैगशिप डिवाइस में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल पतले बेजल्स और वाइड कलर गॉमेट के साथ मिलता है। यह डिस्प्ले HDR सपोर्ट के अलावा 1200nits की ब्राइटनेस और FaceID सेंसर्स ऑफर करता है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में A15 Bionic चिपसेट मिलता है, जिसमें 16-core NPU और 5-core ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 4GB रैम मिलती है और 512GB तक इंटर्नल स्टोरेज का विकल्प है। 

iPhone 14 में iOS 16 सॉफ्टवेयर वर्जन मिलता है और 5G, Wi-Fi, dual SIM, Bluetooth, GPS और लाइटनिंग पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12MP मेन और 12MP वाइड-एंगल सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 12MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ दिनभर चलने वाली बैटरी लाइफ भी ऑफर की जाती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments