Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusiness₹489 से टूटकर 5 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के...

₹489 से टूटकर 5 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर ₹1100 रह गया, विवादों का असर


ऐप पर पढ़ें

Share Crash: आज हम आपको एक ऐसे दिग्गज शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें दांव लगाने वालों को तगड़ा झटका लगा है। यह शेयर फ्यूचर ग्रुप का है। इसका नाम फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड (Future Lifestyle Fashions share) है। Future Lifestyle Fashions के शेयर आज मंगलवार को 3.81% की तेजी के साथ 5.45 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि पिछले 3 सालों में यह शेयर लगभग 98% तक टूट गया है। 

₹489.65  से टूटकर 5.45 रुपये पर आया शेयर

Future Lifestyle Fashions के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर पिछले तीन साल में ही 98 पर्सेंट तक टूट चुका है। इस दौरान यह ₹489.65 (29 मार्च 2019 का बंद प्राइस) से घटकर वर्तमान प्राइस 5.45 रुपये पर आ गया है। यानी एक लाख का निवेश तीन साल में ही घटकर 1113 रुपये हो गया। बता दें कि पिछले तीन चार सालों से कंपनी लगातार विवादों में है। दरअसल, मुकेश अंबानी फ्यूचर रिटेल के कारोबार को खरीदना चाह रहे थे लेकिन बाद में अमेजन ने अड़ंगा लगा दिया और तब से मामला सुप्रीम कोर्ट में है। 

2023 के लिए कंपनी का धांसू प्लान, अब हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा शेयर, ₹122 के पार भाव, 2021 में आया था IPO

जून तिमाही में घाटा हुआ कम 

बता दें कि जून तिमाही में फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 135.96 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा था कि अप्रैल-जून तिमाही में उसके खर्चों में कमी आने से उसका घाटा कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 348.08 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.42 प्रतिशत गिरकर 272.88 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की समान तिमाही में उसकी परिचालन आय 297.99 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून 2022 की अवधि में कंपनी का कुल खर्च 436.56 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के 656.07 करोड़ रुपये की तुलना में 33.45 प्रतिशत कम है। कंपनी ने कहा कि अपने ऋणदाताओं के साथ हुई एकमुश्त पुनर्गठन योजना के तहत उसे अगले 12 महीनों में कुल 422.11 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्भुगतान करना है। कंपनी ने 31 मार्च, 2022 तक कुल 1,180.66 करोड़ रुपये की देनदारियां बताई हैं। कंपनी ने सितंबर के तिमाही नतीजें जारी नहीं किए हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments