Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹5000 वाले इयरबड्स पर 70 पर्सेंट छूट, कीमत हुई ₹1500 से कम;...

₹5000 वाले इयरबड्स पर 70 पर्सेंट छूट, कीमत हुई ₹1500 से कम; जल्दी से खरीद लें


ऐप पर पढ़ें

वायरलेस इयरबड्स पहले जहां फैशन स्टेटमेंट हुआ करते थे, आज जरूरत बन गए हैं। वियरेबल्स सेगमेंट का बड़ा हिस्सा इन TWS इयरबड्स के जिम्मे आता है और अब इन्हें बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका भी मिल रहा है। अमेजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इयरबड्स में शामिल Boult Audio Z40 पर पूरे 70 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इनकी कीमत 1,500 रुपये से भी कम रह गई है। 

बोल्ट ऑडियो और वियरेबल सेगमेंट के नामी ब्रैंड्स में शामिल है और इसके Boult Audio Z40 इयरबड्स 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देते हैं। इन मेड-इन-इंडिया इयरबड्स पर अमेजन की ओर से बड़ा फ्लैट डिस्काउंट तो मिल ही रहा है, अलग से कूपन और बैंक ऑफर भी अप्लाई किया जा सकता है। प्रीमियम डिजाइन और ऑडियो अनुभव वाले इन बड्स को सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका नहीं गंवाना चाहिए। 

OnePlus Buds Pro 2 लॉन्च होते ही सस्ता हुआ, 2500 रुपये तक छूट पर खरीदें

बड़े डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें बोल्ट इयरबड्स

भारत में Boult Audio Z40 इयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने इन्हें 1,498 रुपये में लिस्ट किया है। साथ ही 25 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है, जिसके बाद कीमत 1473 रुपये रह जाएगी। यही नहीं, इनके लिए HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान करें तो 5 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहक इन्हें ब्लू, ब्राउन और वाइट कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

ऐसे हैं Boult Audio Z40 इयरबड्स के फीचर्स

बोल्ट के इन इयरबड्स का सबसे बड़ा हाइलाइट इनकी बैटरी-लाइफ है और केस के साथ कुल 60 घंटे तक का कुल प्लेटाइम मिल जाता है। वहीं, केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद इनसे 150 मिनट म्यूजिक सुना जा सकता है। इसके लिए इनमें टाइप-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 10mm BoomX टेक ड्राइवर्स के अलावा इनमें दमदार bass आउटपुट और क्लियर ऑडियो अनुभव मिलता है। बड्स में नॉइस कैंसिलेशन के लिए Zen मोड दिया गया है। 

क्या आपके पास है पुराना फोन? केवल 1500 रुपये में आपके हो सकते हैं Apple AirPods Pro

म्यूजिक प्लेबैक और कॉल्स करने के लिए इनमें टच-कंट्रोल्स भी दिए गए हैं, यानी कि फोन को हाथ लगाए बिना म्यूजिक प्ले करने या कॉल्स रिसीव करने जैसे काम हो सकते हैं। इनमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है और IPX5 रेटिंग के साथ पसीने से इनके खराब होने का कोई डर नहीं है। लो-लेटेंसी गेमिंग का विकल्प भी इन इयरबड्स में दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments