Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹5000 सस्ते में iPhone 15 खरीदने का मौका, आपको ऐसे मिलेगा बड़ा...

₹5000 सस्ते में iPhone 15 खरीदने का मौका, आपको ऐसे मिलेगा बड़ा डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट iPhone 15 लाइनअप लॉन्च किया गया है। अगर आपने फेस्टिव सेल में डिस्काउंट पर पुराने आईफोन मॉडल्स नहीं खरीदे तो आपके पास iPhone 15 डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर दीवाली ऑफर में इसपर खास छूट मिल रही है। 

Diwali Offer के चलते ऐपल स्टोर पर सभी प्रोडक्ट्स खास छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं और ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जो ऐपल डिवाइसेज खरीदने के लिए HDFC बैंक कार्ड्स इस्तेमाल करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि यह ऑफर कैसे काम करेगा। 

यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन वाला फोन चाहिए? 8 हजार रुपये से कम में हो जाएगा काम

डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदें iPhone 15

ऐपल इंडिया स्टोर वेबसाइट पर बताया गया है कि एलिजिबल HDFC बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये के कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए गए iPhone 15 को ग्राहक 74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कैशबैक का फायदा iPhone 15 के सभी कलर वेरियंट्स और स्टोरेज मॉडल्स पर मिल रहा है। 

कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर में भी HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में भी iPhone 15 पर डिस्काउंट दिया जाएगा। iPhone 15 का 128GB मॉडल 74,900 रुपये, 256GB मॉडल 84,900 रुपये और 512GB मॉडल 104,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

iPhone 14, iPhone 13 या फिर iPhone 12; कौन सा iPhone डिस्काउंट पर खरीदने में समझदारी

कैशबैक के साथ ऐसे ऑर्डर करें आप

सबसे पहले आपको apple.con/in पर जाना होगा और मेन्यू के जरिए iPhone 15 का पेज ओपेन करना होगा। इसके बाद डिवाइस के कलर और स्टोरेज का चुनाव और ऐड-ऑन्स का सेलेक्शन करना होगा। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो यहीं ट्रेड-इन विकल्प का चुनाव होगा। 

भुगतान करते वक्त आपको HDFC बैंक कार्ड की मदद लेनी होगी और कार्ड नंबर एंटर करते ही दिखा दिया जाएगा कि आपको 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा या नहीं। आखिर में आप पेमेंट करते हुए ऑर्डर कन्फर्म कर सकेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments