Home Tech & Gadget ₹51 हजार की छूट पर Samsung का बेस्ट कैमरा फोन, अमेजन सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट

₹51 हजार की छूट पर Samsung का बेस्ट कैमरा फोन, अमेजन सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट

0
₹51 हजार की छूट पर Samsung का बेस्ट कैमरा फोन, अमेजन सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बेस्ट स्मार्टफोन कैमरा की बात हो तो हमेशा ऐपल और सैमसंग के बीच चल रही टक्कर का जिक्र जरूर होता है। सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज में बेस्ट कैमरा सेंसर्स मिलते हैं, हालांकि इन्हें महंगी कीमत पर लॉन्च किया जाता है। अगर आप कीमत ज्यादा होने के चलते प्रीमियम सैमसंग फोन नहीं खरीद पा रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। Samsung Galaxy S22 पर 51,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। 

साउथ कोरियन टेक कंपनी के दमदार फ्लैगशिप फोन Galaxy S22 में डिस्प्ले से लेकर कैमरा, बैटरी और डिजाइन तक यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। इस स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट का फायदा यूजर्स को Amazon पर चल रही Great Republic Day Sale में मिल रहा है, जो 20 जनवरी को खत्म हो रही है। सेल में फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाने का विकल्प ग्राहकों के पास है।

96,000 रुपये का सैमसंग फोन 25,000 रुपये से भी कम में, गजब का ऑफर

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Galaxy S22 5G

Samsung Galaxy S22 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को भारतीय मार्केट में 85,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। सेल के दौरान अमेजन पर 38 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 52,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में ग्राहकों को 1,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। साथ ही चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के साथ यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। 

नया सैमसंग फोन खरीदते वक्त अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इस छूट का पूरा फायदा मिले तो आप सैमसंग का प्रीमियम फोन 35,000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे। 

सैमसंग गैलेक्सी वॉच अब 10,000 रुपये से कम में, असली कीमत है 30 हजार रुपये

ऐसे हैं Galaxy S22 5G के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम फोन में 6.1 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2x डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। पावरफुल 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में Android 12 पर आधारित OneUI स्किन मिलती है। यह 5G डिवाइस वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के अलावा वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल में 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 12MP और 10MP के दो सेंसर्स दिए गए हैं। नाइट फोटोग्राफी के अलावा फोन में ऑब्जेक्ट इरेजर फीचर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S22 5G में 3700mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

[ad_2]

Source link