Home Business ₹54 IPO का इश्यू प्राइस, ₹72 का मुनाफा! इस दिन होगा शेयरों का अलॉटमेंट 

₹54 IPO का इश्यू प्राइस, ₹72 का मुनाफा! इस दिन होगा शेयरों का अलॉटमेंट 

0
₹54 IPO का इश्यू प्राइस, ₹72 का मुनाफा! इस दिन होगा शेयरों का अलॉटमेंट 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Droneacharya Aerial Innovations IPO: देश की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन्स का आईपीओ 15 दिसंबर को क्लोज हो गया है। निवेशकों की तरफ से इस एसएमई आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉस मिला है। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की निगाह कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट पर अब टिकी हुई हैं। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ जीएमपी (Droneacharya Aerial Innovations IPO GMP)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार यह BSE SME आईपीओ आज 72 रुपये पर ट्रेड करा रहा है। अगर यही ट्रेंड आने वाले दिनों में रहा तो कंपनी 126 रुपये ( ₹54 + ₹72) पर लिस्ट हो सकती है। यानी जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे वह लिस्टिंग के साथ ही 135 प्रतिशत का मुनाफा बना लेगा। 

इन 10 पेनी स्टॉक ने दिया इस साल 2000 प्रतिशत का रिटर्न, निवेशक गदगद

कैसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट – 

ड्रोन आचार्य एरियर इनोवेशन्स आईपीओ का अलॉटमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए निवेशक बीएसई की वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी चेक कर सकते हैं। निवेशक बीएसई लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर या बिग शेयर लिंक ipo2.bigshareonline.com/IPO_Status.html पर जाकर अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं। 

बीएसई की वेबसाइट से ऐसे कर सकते हैं चेक 

1- सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन करें। 

2- ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ सिलेक्ट करें। 

3- ड्रोन एरियल इनोवेशन का आईपीओ नंबर लिखें। 

4- पैन डीटेल्स लिखें।

5- इसके बाद  ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें। 

6- सब्मिट करें। 

अपका अलॉटमेंट दिख जाएगा। 

[ad_2]

Source link