
[ad_1]
इंजीनियरिंग सिस्टम्स और सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India IPO) का आईपीओ 30 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक ओपन हुआ था। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। आज यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। बता दें, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।
यूनिपार्ट्स इंडिया जीएमपी (Uniparts India GMP)
IPOWatch वेबसाइट की अनुसार कंपनी के शेयर आज यानी बुधवार को ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 600 रुपये के पार लिस्ट हो सकती है। कंपनी का प्राइस बैंड 548-577 रुपये था। बता दें, कंपनी स्टॉक मार्केट में 12 दिसंबर 2022 को लिस्ट हो सकती है।
3000 प्रतिशत का रिटर्न देने वाली कंपनी ने देगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट चेंज
कैसे चेक कर सकते हैं अपना शेयर अलॉटमेंट?
पहला प्रोसेस-
1- निवेशक पहले https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर क्लिक करें।
2- अपने आईपीओ का नाम सिलेक्ट करें।
3- पैन नंबर प्रदान करें।
4- सर्च करें।
आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
दूसरा प्रोसेस-
1- बीएसई की वेबसाइट पर जाएं। या डायरेक्ट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें।
2- आपके एप्लीकेशन पेज दिख जाएगा। जहां इश्यू टाइप का सिलेक्ट करें।
3- यूनिपार्ट्स के मामले में ‘इक्विटी’ सिलेक्ट करें।
4- अब कंपनी का नाम, एप्लीकेशन नंबर या पैन डीटेल्स साझा करें।
5- ‘I am not a robot’ पर क्लिक करें।
6- अब सर्च करें। आपका रिजल्द दिख जाएगा।
1 पर 1 बोनस शेयर देने वाली कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट
[ad_2]
Source link