ऐप पर पढ़ें
पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला नया स्मार्टफोन खरीदा चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं। आप 6000 रुपये से भी कम कीमत में बड़े डिस्प्ले, दमदार स्पीकर्स और तगड़ी बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं। हम बेस्ट Amazon डील्स आपके लिए लेकर आए हैं, जिनमें से अपने लिए सही फोन चुनना आसान होगा। लिस्ट में Xiaomi से लेकर Motorola और Poco तक के फोन शामिल हैं।
POCO C51
4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ यह फोन 5,799 रुपये में मिल रहा है। डिवाइस में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। 8MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी इसका हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: 150W चार्जिंग और 12GB रैम वाले फोन पर 12,500 रुपये से ज्यादा की छूट, नई कीमत सबके बजट में
Motorola E13
अमेजन पर Motorola फोन का 2GB+64GB मॉडल 5,900 रुपये में मिल रहा है। इस सस्ते फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है और UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13MP कैमरा और सामने 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है और इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
Micromax in 2C
भारतीय ब्रैंड के इस फोन का 3GB+32GB मॉडल केवल 5,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.52 इंच का डिस्प्ले, 8MP प्राइमरी और 5MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Unisoc T610 प्रोसेसर के अलावा इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
कहीं आपके WhatsApp की जासूसी तो नहीं हो रही? यह है पता लगाने का तरीका
Redmi A2
फोन के 2GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत केवल 5,499 रुपये है। बड़े HD+ डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के अलावा इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मिलता है। रियर पैनल पर8MP और सामने 5MP कैमरा इसमें मिलता है।