ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी इनफिनिक्स ने पिछले महीने बड़ा धमाका करते हुए एंट्री-लेवल प्राइस पर पावरफुल फीचर्स वाला फोन Infinix smart 8 HD पेश किया है। इस स्मार्टफोन का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल iPhone के ट्रिपल कैमरा जैसा दिखता है और इसमें iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा मैजिक रिंग फीचर दिया गया है।
Infinix smart 8 HD इसके प्राइस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर रिंग शेफ की LED लाइट दी गई है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है बैंक ऑफर के साथ इसकी कीमत 6000 रुपये से कम हो जाती है।
8GB रैम वाला फोन 6000 रुपये से कम में, स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी
इतनी कीमत पर खरीदें Infinix smart 8 HD
भारत में 3GB इंस्टॉल्ड रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आए Infinix smart 8 HD स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसे खास ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत 6000 रुपये के करीब पहुंच जाती है।
Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है। इनफिनिक्स फोन तीन कलर ऑप्शंस- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
आंखें धोखा खा जाएंगी, 5000 रुपये से कम में हूबहू iPhone जैसा स्मार्टफोन
ऐसे हैं Infinix smart 8 HD के स्पेसिफिकेशंस
एंट्री-लेवल फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। Infinix smart 8 HD में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम (3GB इंस्टॉल्ड और 3GB वर्चुअल) दी गई है। डिवाइस के बैक पैनल पर 13MP डुअल AI कैमरा LED रिंग फ्लैश के साथ दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 5000mAh बैटरी वाले फोन में Android 13 पर आधारित XOS 13 मिलता है।