Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusiness₹62000 तक पहुंच सकता है सोने का भाव, चांदी पहुंचेगी ₹90000 के...

₹62000 तक पहुंच सकता है सोने का भाव, चांदी पहुंचेगी ₹90000 के स्तर पर


ऐप पर पढ़ें

Gold Outlook 2023: इस साल (2023) सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़कर 62000 रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी में भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल आने के आसार हैं। चांदी के भाव साल 2023 में 90000 रुपये तक पहुंच सकते हैं। यह अनुमान केडिया कमोडिटीज के प्रेसीडेंट अजय केडिया का है। 

2022 में गोल्ड ने 14 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है

केडिया एडवाइजरी पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में गोल्ड ने 14 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में चांदी ने 11 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। कमोडिटी में पिछले साल सबसे अधिक का रिटर्न निकिल ने दिया। एक साल में निकिल 58.37 फीसद चढ़ा। जबकि,  नेचुरल गैस करीब 36 फीसद का रिटर्न देकर दूसरे नंबर पर रहा।

यह भी पढ़ें: Adani Group इस कंंपनी के अधिग्रहण में ले रहा है टाइम, एक बार फिर बढ़ा डेडलाइन

दरअसल सोने की रफ्तार बढ़ने के लिए ट्रैक तैयार है। अजय केडिया कहते हैं कि गोल्ड इस साल तक एक नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकता है। क्योंकि गोल्ड के बढ़ने के लिए जो माहौल चाहिए, उसे पूरा मिल रहा है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर रुस-यूक्रेन समेत भ-राजनैतिक तनाव, बाजार में मंदी के आसार, ईटीएफ में निवेश का बढ़ना और केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदना, ये ऐसे कारक हैं, जो सोने की कीमतें और बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

केडिया आगे बताते हैं कि अमेरिका में ब्याज दरें जितनी बढ़नी थी, बढ़ चुकीं। इससे अधिक बढ़ी तो मंदी आएगी। इक्विटिज का वैल्यूएशन भी हाई है। ये सारे कारक सोने को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं चांदी की बात करें तो यह 90000 के लेवल तक जा सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments