
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 8 अक्टूबर से Big Billion Days Sale शुरू हो रही है, जिसका ऐक्सेस Plus मेंबर्स को 7 अक्टूबर से मिलने लगेगा। इस सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि ऑफर्स के चलते 75 हजार रुपये के करीब कीमत पर लॉन्च हुए Samsung फैन एडिशन स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिलेगा।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में साउथ कोरिया की कंपनी Samsung बड़ा नाम है और इसके डिवाइसेज बेहतरीन हार्डवेयर के साथ ढेरों फीचर्स देते हैं। जिस सैमसंग स्मार्टफोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, वह Galaxy S21 FE 5G का 2023 वेरियंट है। नए वेरियंट को सैमसंग ने Qualcomm प्रोसेसर और अपग्रेड्स के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया है। यह फोन ओरिजनल कीमत के आधे से भी कम में सेल के दौरान लिस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में किस कीमत पर मिलेंगे Samsung फोन, हुआ सारी डील्स का खुलासा
सस्ते में ऐसे खरीदें Galaxy S21 FE 5G (2023)
सैमसंग के फैन एडिशन स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 74,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और यूजर्स से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। यही वजह है कि कंपनी इसका 2023 वेरियंट मार्केट में लेकर आई, जिसे सैमसंग वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अभी 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में यह डिवाइस 29,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा।
Galaxy S21 FE 5G (2023) के इस इफेक्टिव प्राइस में बैंक डिस्काउंट्स और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। इसके अलावा अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 20 हजार रुपये से ज्यादा तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। अगर एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा नहीं मिलता, तब भी सेल के दौरान आप पुराने फोन और बैंक ऑफर्स के साथ यह सैमसंग डिवाइस 20 हजार रुपये तक या फिर इससे भी कम कीमत में खरीद सकेंगे।
नोट- पुराने फोन के साथ मिलने वाला एक्सचेंज डिस्काउंट उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। हम शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के आधार पर आपको इस ऑफर के बारे में बता रहे हैं। फोन खरीदते समय तय कर लें कि आपको सही डिस्काउंट मिल रहा है या नहीं।
Samsung Galaxy S23 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक, भारतीय ग्राहकों की हो जाएगी मौज
ऐसे हैं Galaxy S21 FE 5G (2023) के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के फैन एडिशन स्मार्टफोन में 6.4 इंच का डायनमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के अलावा इसमें Qualcomm Snaodragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 12MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा में OIS सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Galaxy S21 FE में 4500mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
[ad_2]
Source link