Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹80 हजार वाला iPhone 15 केवल ₹38900 में खरीदने का मौका, ऐसे...

₹80 हजार वाला iPhone 15 केवल ₹38900 में खरीदने का मौका, ऐसे काम करेगी डील


ऐपल ने iPhone 15 सीरीज पिछले सप्ताह लॉन्च की थी, जिसके नए मॉडल्स की सेल आज से शुरू हो गई है। इस लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max चार मॉडल्स शामिल हैं। सबसे सस्ते iPhone 15 मॉडल की कीमत भी भारतीय मार्केट में करीब 80,000 रुपये से शुरू होती है लेकिन सही ऑफर्स के साथ आप इसे आधे से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

भारत में आईफोन 15 मॉडल्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऐपल स्टोर और पार्टनर रीटेलर वेबसाइट और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। बड़े डिस्काउंट पर iPhone 15 खरीदने का मौका Imagine और India iStore की ओर से दिया जा रहा है। ये दोनों ही ऐपल के ऑथराइज्ड रीटेल पार्टनर्स हैं। इन स्टोर्स पर बैंक कार्ड डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ नया मॉडल सस्ते में मिलेगा। 

iPhone 15 टूटा तो आएगा केवल इतना खर्च, ऐपल ने दी खुशखबरी

Imagine पर मिल रही है बड़ी डील

ऐपल प्रीमियम रीसेलर Imagine ने अपने एक ऐड में बताया है कि ग्राहक iPhone 15 को 38,900 और iPhone 15 Plus को 48,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर भारत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऐपल वॉच सीरीज 9 को 27,400 रुपये और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 63,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, ऐसे में इस मॉडल पर 40 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है। 

बड़ा डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को उनका पुराना प्रीमियम स्मार्टफोन या आईफोन मॉडल एक्सचेंज करना पड़ेगा। HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में 5000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है और 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी Imagine स्टोर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा अगल ग्राहक iPhone 13 या iPhone 14 लाइनअप के प्रीमियम मॉडल एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 38,900 रुपये तक कम हो सकती है। 

ऐपल की चेतावनी, गलत USB-C केबल लगाने पर खराब हो सकता है iPhone 15

India iStore पर भी बड़ा डिस्काउंट

पिछले ऑफर की तरह ही India iStore भी HDFC बैंक कार्ड से खरीददारी करने वालों को 5000 रुपये तक के कैशबैक का फायदा दे रहा है। अगर ग्राहक iPhone 12 एक्सचेंज करते हैं तब भी उन्हें ट्रेड-इन ऑफर के साथ 20,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। 6000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ कुल डिस्काउंट 31,000 रुपये तक पहुंच जाएगा फोन इफेक्टिव प्राइस 48,900 रुपये बचेगा। इसी तरह ग्राहक अन्य पुराने आईफोन मॉडल्स भी एक्सचेंज कर सकते हैं। 

पुराना आईफोन एक्सचेंज करने पर मिलने वाले डिस्काउंट की वैल्यू अलग-अलग हो सकती है लेकिन प्रीमियम मॉडल हो तो नया iPhone 15 आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। बता दें, नया iPhone 15 लाइनअप आने के बाद पुराने iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत में भी कटौती हुई है और उनपर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments