Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹849 में Apple AirPods खरीदने का मौका, Flipkart Holi Sale में गजब...

₹849 में Apple AirPods खरीदने का मौका, Flipkart Holi Sale में गजब का डिस्काउंट ऑफर


ऐप पर पढ़ें

होली के त्योहार के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट्स, ऑफर्स और सेल का दौर भी शुरू हो गया है। Flipkart Holi Sale में मिल रहे जबर्दस्त ऑफर के चलते केवल 849 रुपये में Apple AirPods आपके हो सकते हैं। दरअसल यह बंपर डिस्काउंट ग्राहकों को पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने की स्थिति में दिया जा रहा है और वे 1,000 रुपये से भी कम में प्रीमियम एयरपॉड्स घर ला सकते हैं। 

Apple AirPods की कीमत अभी फ्लिपकार्ट पर 12,499 रुपये लिस्टेड है लेकिन खास स्कीम के साथ पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए आप इन्हें 849 रुपये जितनी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट की ओर से 11,650 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ध्यान रहे, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपकी ओर से एक्सचेंज किए जा रहे पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। 

तीन गुना सस्ते में आएंगे Apple AirPods Lite, ऐपल के फैसले ने उड़ाई सबकी नींद

Apple AirPods 2 मॉडल पर बड़ी छूट

पिछले कुछ साल में ऐपल की ओर से एयरपॉड्स के अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च किए जा चुके हैं लेकिन 2nd जेनरेशन AirPods सबसे लोकप्रिय इयरबड्स में शामिल हैं। फ्लिपकार्ट की ओर से यह छूट भी साल 2016 में मार्केट का हिस्सा बने AirPods 2 पर मिल रही है। इनकी कीमत 14,100 रुपये है लेकिन इन्हें 11 पर्सेंट छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड की मदद से भुगतान की स्थिति में इन इयरबड्स पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा अगर ग्राहक PayTm वॉलेट से भुगतान करते हैं तो 100 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। इस तरह बिना एक्सचेंज ऑफर के भी इस ऑडियो प्रोडक्ट को बड़ी छूट पर खरीदा जा सकता है। 

33,000 रुपये सस्ते में iPhone 14, नया आईफोन सस्ता तो पुराना क्यों खरीदना?

ऐसे हैं Apple AirPods 2 के फीचर्स

ऐपल डिवाइसेज के साथ आसान सेटअप के अलावा इन एयरपॉड्स में आरामदायक यूनिवर्सल फिट मिलता है। ‘Hey Siri’ कमांड देकर यूजर्स आसानी से सीरी वॉइस असिस्टेंट ऐक्सेस कर सकते हैं। ऐपल डिवाइसेज के बीच स्विच करना और एयरपॉड्स को कई डिवाइसेज से कनेक्ट करना भी आसान है। कंपनी का दावा है कि केस के साथ इन्हें फुल-चार्ज करने पर 24 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इनमें मिलने वाले माइक्रोफोन की मदद से आसानी से वायरलेस कॉलिंग की जा सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments