Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹999 में मिल रहे हैं Apple AirPods Pro इयरबड्स, गजब ऑफर में...

₹999 में मिल रहे हैं Apple AirPods Pro इयरबड्स, गजब ऑफर में ₹18 हजार की छूट


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Electronics Sale चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। इस दौरान Apple AirPods Pro खरीदने का बेहतरीन मौका आपके पास है, जिन्हें 1000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। ये एयरपॉड्स वायरलेस मैगसेफ चार्जिंग के साथ आते हैं। 

ऐपल एयरपॉड्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट्स में शामिल हैं और इनका प्रो मॉडल बेहतर प्रोसेसर, ऑडियो परफॉर्मेंस और नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है। इस मॉडल को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है और ऐपल की मानें तो फुलचार्ज होने पर ये 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। 

सबकी उड़ी नींद! तीन गुना सस्ते AirPods Lite ला रही है ऐपल, सामने आई कीमत

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें AirPods Pro

भारत में फर्स्ट जेनरेशन Apple AirPods Pro की कीमत 26,300 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट सेल में इन्हें 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन की स्थिति में इसपर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट का फायजदा मिल सकता है। वहीं, 18 हजार रुपये की बड़ी छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रही है।

यानी कि अगर आप यह ऑडियो प्रोडक्ट खरीदने के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 18,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसका पूरा फायदा मिलने की स्थिति में प्रीमियम एयरपॉड्स की कीमत केवल 999 रुपये रह जाएगी। बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। 

Apple AirPods से सस्ते में iPhone खरीदने का मौका, लिमिटेड टाइम की गजब डील

ऐसे हैं Apple AirPods Pro के फीचर्स

एयरपॉड्स प्रो में मैगसेफ चार्जर की मदद से वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिलता है और ये ब्लूटूथ वर्जन v5.0 के साथ दमदार कनेक्टिविटी देते हैं। ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के अलावा इमर्सिव ऑडियो अनुभव भी मिल जाता है और बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ कॉलिंग करना भी आसान है। थिएटर जैसा सराउंड-साउंड अनुभव देने के लिए इनमें डायनमिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशल ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। 

यूजर्स को एयरपॉड्स के साथ तीन अलग-अलग साइज की सॉफ्ट सिलिकॉम टिप्स दी गई हैं, जिससे अपने कान के हिसाब से इन्हें कस्टमाइज करते हुए सही फिट चुना जा सके। प्रीमियम ऑडियो वियरेबल्स स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आते हैं। ये एयरपॉड्स सभी ऐपल डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं और फिजिकल डैमेज पर 1 साल की वारंटी ऑफर करते हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments