Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife Style09 जनवरी 2023 का राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा तोहफा, सिंह,...

09 जनवरी 2023 का राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा तोहफा, सिंह, कन्या राशि वालों को महिला मित्रों से लाभ होगा


कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 09 January 2023)

आज आप प्यार एवं भावना के प्रवाह में रहेंगे. दोस्त, स्वजनों और रिश्तेदारों की ओर से कोई उपहार मिल सकता है. आप उनके साथ अपना दिन खुशी में गुजार सकेंगे. प्रवास, सुंदर भोजन एवं प्रियजन के साथ से आप रोमांचित रहेंगे. पत्नी के संग से मन प्रसन्न रहेगा.

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 09 January 2023)

आज आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों के लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आज मन भावनाओं से व्यथित रहेगा, ऐसे में आप उसके प्रवाह में आकर कोई अनैतिक काम न करें. इसका ख्याल रखें. महिलाओं के बारे में विशेष ध्यान रखें. वाणी एवं व्यवहार में सावधानी बरतें. विदेश से कोई समाचार मिल सकता है. कानूनी बातों का निर्णय सोच-समझकर करें.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 09 January 2023)

आज घर, परिवार एवं व्यापार जैसे तमाम क्षेत्रों में आको लाभ होगा. मित्रों के साथ आनंददायक प्रवास होगा, तो दांपत्यजीवन में भी आप ज्यादा निकटता बना सकेंगे. महिला मित्रों से विशेष लाभ होगा. धनप्राप्ति के लिए भी शुभ समय है. व्यापारिक धन प्राप्ति के लिए कहीं जा सकते हैं. अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिलेगी.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments