Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget1 जनवरी नए सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलेंगे, केवल ई-केवाईसी से...

1 जनवरी नए सिम कार्ड खरीदने के नियम बदलेंगे, केवल ई-केवाईसी से ही मिलेगा SIM


ऐप पर पढ़ें

नए साल यानी 1 जनवरी, 2024 से नए सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, नए सिम कार्ड खरीदने पर ग्राहकों को अब ई-केवाईसी जमा करना होगा। वहीं, दूरसंचार कंपनियां ही सिर्फ ई-केवाईसी करेंगी। हालांकि, नए मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए बाकी नियम वहीं रहेंगे। उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि सिम कार्ड खरीदने के लिए अभी तक दस्तावेजों का सत्यापन होता है।

सिम कार्ड विक्रेताओं का सत्यापन भी जरूरी : दूरसंचार विभाग के अनुसार, नया सिम खरीदने वालों का बायोमेट्रिक के जरिए जानकारियों का सत्यापन किया जाएगा। दूरसंचार विभाग ने यह नियम सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य बताया है। नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं का सत्यापन कराना भी जरूरी है। बता दें कि सरकार ने नए नियमों का ऐलान अगस्त में किया था, लेकिन फैसले को लागू करने में देर होती रही।

पेपर आधारित केवाईसी पर पूरी तरह रोक : दूरसंचार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं ई-केवाईसी का मकसद सिम फ्रॉड को रोकना और देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना है। नए नियम के बाद पेपर आधारित केवाईसी पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। यह महंगी और काफी समय की खपत करने वाली प्रक्रिया है। इस पर रोक लगने से दूरसंचार कंपनियों के खर्चे में भी कमी आएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments