एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। यह कंपनी स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Star Housing Finance) है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। साथ ही, कंपनी 1:2 के रेशियो में अपने शेयर बांट (स्टॉक स्प्लिट) रही है। स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस और एक्स-स्टॉक स्प्लिट पर ट्रेड कर रहे हैं।
20% तक चढ़ गए स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Star Housing Finance) के शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान 20 पर्सेंट तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के अपने नई हाई 60.20 रुपये पर भी पहुंचे हैं। फिलहाल, स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर करीब 13 पर्सेंट की तेजी के साथ 56.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। स्टार हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 20.05 रुपये है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.63 करोड़ रुपये था और कंपनी को 2.17 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- 126 रुपये पर लिस्ट हो सकता है 54 रुपये का IPO, 1 लाख पहले ही दिन बन जाएंगे 2 लाख रुपये
इन कंपनियों के शेयर भी आज एक्स-बोनस पर
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अलावा ग्लोस्टर और सीएल एजुकेट भी अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही हैं। ग्लोस्टर लिमिटेड (Gloster Limited) और सीएल एजुकेट (CL Educate) इनवेस्टर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। ग्लोस्टर लिमिटेड और सीएल एजुकेट दोनों के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्लोस्टर लिमिटेड के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 887.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, सीएल एजुकेट के शेयर करीब 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 81 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस कंपनी के प्रमोटर्स बेच रहे 1 करोड़ 34 लाख शेयर, आज 18% गिरा भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।