मोहित शर्मा/करौली. आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पात्र लोगों के लिए मिलने वाले आयुष्मान कार्ड के वितरण से जुड़ी एक काम की खबर है. राज्य सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना-2011 जिले में 1 लाख 7 हजार 182 पात्र नागरिकों को चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण किए जाएंगे. इस कार्ड के अंतर्गत योजना के तहत अधिकृत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में लाभार्थी अपना मुफ्त उपचार करवा सकेंगे.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीना ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि एसईसीसी-2011 के तहत जिले के 1 लाख 7 हजार 182 पात्र नागरिकों की ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक करेंगे. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को मिले, इसके लिए विभाग की ओर से ई-केवाईसी का कार्य लगातार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- यहां ₹60 में मिलेगा भरपेट खाना, गजब का है स्वाद, दूर-दूर से लोग आते हैं खाने
किस क्षेत्र के लिए कितने कार्ड
उन्होने बताया कि प्रिन्टेड आयुष्मान कार्ड निदेशालय से जिला मुख्यालय और यहां से खण्ड स्तर पर भिजवाने के बाद खण्ड से ग्राम पंचायत स्तर तक वितरण हेतु पहुंचेंगे और पात्र परिवारों को विभागीय कार्मिक पीएमजेवाई मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन रिकार्ड संधारित करते हुए कार्ड वितरित किए जाएंगे. अभी तक खण्ड हिंडौन के लिए 23576 कार्ड, खण्ड करौली के लिए 22639 कार्ड, खण्ड मंडरायल के लिए 3847 कार्ड, खण्ड मासलपुर के लिए 10383 कार्ड, खण्ड सपोटरा के लिए 20430 कार्ड, खण्ड श्री महावीर जी के लिए 8424 कार्ड और सूरौठ के लिए 17883 कार्ड प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संबंधित केंद्रों तक वितरण कर दिए गए हैं.
.
Tags: Ayushman Bharat scheme, Health News, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 11:21 IST