Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeBusiness1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटेगी कंपनी, 71 रुपये से ₹171...

1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटेगी कंपनी, 71 रुपये से ₹171 का हुआ स्टॉक, अगले सप्ताह है रिकॉर्ड डेट


ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: मेटल कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। नए साल पर कंपनी अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर शेयर पर चार शेयर जारी किए जाएंगे। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर अभी 171 रुपये पर है।  

6 जनवरी है रिकॉर्ड डेट

रामा स्टील ट्यूब्स द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने 18 नवंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में एक के बदले 4 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये बोनस शेयर कंपनी के शेयर प्रीमियम खाते के क्रेडिट से जारी किए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी को तय किया गया है।

यह भी पढ़ें- ₹34 का शेयर 94% टूटकर 1 रुपये पर आया, डूबी हुई इस कंपनी में मुकेश अंबानी ने की है खरीदारी

शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न 

रामा स्टील के शेयरों ने 2022 में अब तक 140.13% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 71 रुपये से बढ़कर ₹171 का हो गया। निवेशकों को एक साल की अवधि में 174.26% का रिटर्न मिल चुका है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 10.07% चढ़ गया है। 

5% का बैक-टू-बैक अपर सर्किट: निवेशकों को 160% का रिटर्न, अडानी ग्रुप के शेयर ने किया कमाल

कंपनी का कारोबार

बता दें कि रमा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड एक स्मॉलकैप कंपनी है। कंपनी हार्ड पीवीसी और जी.आई. पाइप, स्टील पाइप और ट्यूब के भारत के शीर्ष उत्पादकों में से एक है। फर्म की यूनाइटेड किंगडम, यूएई, श्रीलंका, इथियोपिया, केन्या, युगांडा, घाना, कुवैत, कांगो गणराज्य, यमन, गुयाना, जर्मनी, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया और माल्टा जैसे देशों में वैश्विक उपस्थिति है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments