Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobs10वीं में फेल, 12वीं में 56 प्रतिशत मार्क्स, 3 बार क्रैक किया...

10वीं में फेल, 12वीं में 56 प्रतिशत मार्क्स, 3 बार क्रैक किया UPSC, छात्रा की सुसाइड से दुखी IRS अफसर ने शेयर की अपनी कहानी


ऐप पर पढ़ें

UPSC IAS : राजस्थान के दौसा में अच्छे नंबर लाने के दबाव में एक 10वीं क्लास की लड़की की सुसाइड से दुखी एक आईआरएस अफसर ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी सफलता की कहानी शेयर की है। बोर्ड व भर्ती परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन से मायूस छात्रों को आईआरएस ऑफिसर की सफलता की कहानी काफी प्ररेणा देने वाली है। केंद्र सरकार के राजस्व विभाग में एडिश्नल कमिश्नर के पद पर तैनात देव प्रकाश मीणा ने बताया कि वह 10वीं में फेल हो गए थे। अगली बार 10वीं में उनके 43 फीसदी मार्क्स आए। 12वीं में सिर्फ 56 फीसदी और ग्रेजुएशन में उनके 48 फीसदी मार्क्स आए। इसके बाद उन्होंने आरपीएससी आरएएस परीक्षा ( RPSC RAS ) पहले प्रयास में पास की और देश की सबसे चुनौतिपूर्ण यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam ) तीन बार पास की। 

आईआरएस अफसर देव प्रकाश मीणा ने खुदकुशी करने वाली लड़की और उसके सुसाइट लेटर की फोटो के साथ ट्वीट कर कहा – ‘कोई इन बच्चों को बताए कि मैं 10वीं में एक बार फैल हो गया था, अगली साल 43 फीसदी से पास हुआ, 12वीं में 56 फीसदी और बीए ऑनर्स में 48 फीसदी। पढ़ाई शुरू की तो पहले प्रयास में आरएएस अधीनस्थ सेवा में सिलेक्शन फिर यूपीएससी की सिविल सेवा में कुल 3 बार अंतिम रूप से चयनित हुआ। 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पेरेंट्स को सलाह देते हुए कहा, फिर नंबरों की दौड़ की भेंट चढ़ गई एक बच्ची। बच्चों पर इतना मत दबाव डालो कि वो खुद को ही खत्म कर लें। बोर्ड परीक्षा आ रही हैं, बच्चों को इस बारे में लगातार संबल प्रदान करते रहें।’

देव प्रकाश मीणा का यह ट्वीट वायरल हो गया है और सोशल मीडिया यूजर इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, ‘अत्यंत दुखद बात है बच्चों को इस तरह हौसला नहीं हारना चाहिए। देव प्रकाश मीना सर को देखिए, उन्होंने अपनी निष्फलता को कैसे सफलता में बदला, उनको देखकर प्रेरणा लेनी चाहिए। मैने 10वीं पास कर ली है 10वीं में मेरे 53.67 फीसदी मार्क्स हैं। अभी मैं 11वीं में हूं, सर क्या में यूपीएससी तैयारी कर सकता हूं। यूजर के जवाब में देव प्रकाश मीणा ने कहा, – ‘बिलकुल कर सकते हो, एकेडमिक बैकग्राउंड का कुछ भी लेना देना नहीं है यूपीएससी से, उसका अपना सिलेबस है, पैटर्न है, उसको फॉलो करो।

आईआरएस अफसर देव प्रकाश मीणा की सफलता की कहानी बताती है कि असलता में भी सफलता छिपी होती है। असफलता से हासिल होने वाला अनुभव आपको आगे काम आएगा। प्रयास करते रहें, सफलता आपको जरूरी मिलेगी। लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहे। लगन के साथ मेहनत करते रहें। नाकामी से न घबराएं। 

10वीं क्लास हो गई हूं परेशान

आपको बता दें कि दौसा में लालसोट शहर की न्यू कॉलोनी में कक्षा 10 में पढ़ रही एक छात्रा ने बोर्ड परीक्षा के दबाव में गुरुवार को अपनी जान दे दी। परीक्षा से पहले ही अच्छे नंबर नहीं आने की आशंका से अपने जीवन को त्याग कर हार मान ली।

उसका सुसाइड नोट भी मिला जिसमें छात्रा ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के दबाव को साझा करते हुए अपने मम्मी, पापा व छोटे भाई को आई लव यू लिखते हुए सॉरी भी मांगी है। नोट में कहा- आई एम सॉरी पापा- मम्मी, मेरे से नहीं हो पाएगा। मैं नही बना पाती शायद 95 प्लस प्रतिशत। मैं परेशान हो गई हूं इस 10वीं क्लास से… मेरे से अब और नहीं सहा जाता… आई लव यू पापा, मम्मी एंड रिषभ, आई एम सॉरी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments