Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeBusiness10 करोड़ तक के इनाम जीतने का मौका! सिर्फ हर खरीदारी पर...

10 करोड़ तक के इनाम जीतने का मौका! सिर्फ हर खरीदारी पर लेना होगा ‘GST Bill’ और हो जाएं मालामाल


नई दिल्ली. अगर आप भी खरीदारी करते टाइम जीएसटी बिल (GST Bill) नहीं लेते तो जान लीजिए की इससे आपको कितना बड़ा नुकसान होने वाला है. फिलहाल ये नुकसान उत्तराखंड राज्य के लोगों को होगा. दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना लांच की है जिसके तहत जीतने वाले विजेता को उत्तराखंड राज्य सरकार की तरफ से 10 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी.

आपको बताते चलें उत्तराखंड सरकार ने 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक की थी. कैबिनेट की इस बैठक में निर्णय लिया गया की राज्य कर विभाग के द्वारा Bill Lao Inaam Pao Yojana लांच की जायेगी. उत्तराखंड सरकार चाहती है की लोग योजना में भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में बिलों को इकठ्ठा कर अपलोड करें.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के भाव ने पकड़ी रफ्तार, आज आई 0.14% की तेजी- चेक करें 10 ग्राम का रेट

इनाम में मिलेंगे ये प्रोड्क्ट
इस योजना में भाग लेने वाले विजेता उपहार में कई शानदार ईनाम मिलने वाले हैं. मेगा ड्रा में कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि जीतने का मौके मिलेगा.

जानें इनाम पाने के लिए करना होगा क्या
उत्तराखंड राज्य सरकार के राज्य कर विभाग के द्वारा लांच की गई App BLIP GST UK या वेबसाइट gst.uk.gov.in पर जाकर अपलोड करने होंगे. योजना में आकर्षक लकी ड्रा और मेगा ड्रा के लिए ग्राहकों को 200 रुपये से अधिक का बिल अपलोड करने होंगे. योजना के तहत बिल B2C के द्वारा जारी किये हुए होने चाहिए तभी वह योजना हेतु पात्र माने जाएंगे.

कब तक उठा सकते हैं लाभ?
आपको बता दें की इस योजना का लाभ आप 1 सितंबर 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक उठा सकते हैं. लकी ड्रा के माध्यम से प्रत्येक माह 1500 इनाम दिए जाएंगे जबकि योजना की समाप्ति पर 1888 मेगा ड्रा इनाम निकाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: किताबी कीड़े नहीं बनते इनोवेटर! IIT के ‘बाप’ MIT ड्रॉपआउट छोरे ने बना दी 60 हजार करोड़ की कंपनी 

इस तरह डाउनलोड करें ऐप
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाएं.
App ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर BLIP UK टाइप करें.
इसके बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक कर BLIP UK ऐप डाउनलोड कर लें.

बिल न देने पर कर सकते हैं शिकायत
यदि कोई व्यापारी ग्राहकों को जीएसटी वाला बिल मांगने पर नहीं देता है तो इसकी शिकायत 1800120122277 पर शिकायत कर सकते हैं.

Tags: Earn money, Gst, GST collection, GST regime, Lottery



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments