Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget10 मिनट बात करने में जल गया Google Pixel का ये फोन,...

10 मिनट बात करने में जल गया Google Pixel का ये फोन, अगर आपके पास है तो बचकर रहें


ऐप पर पढ़ें

Google Pixel 6 Pro Overheat: Google Pixel 6 Pro एक पोपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन अभी इस फोन को लेकर एक नेगेटिव खबर सामने आई है। खबर है कि Pixel 6 Pro फोन 10 मिनट फोन पर बात करने में डिवाइस ओवरहीट हो गया और अन्दर से जल गया। Pixel 6 Pro इस हद तक गर्म हो गया है कि इससे डिवाइस के आंतरिक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। यह घटना एक Pixel 6 Pro यूजर्स के साथ घटी जिसने Reddit पर जले हुए डिवाइस की तस्वीरें साझा की। यह ध्यान देने योग्य है कि Pixel 6 Pro और Pixel 6 Google के इन-हाउस Tensor चिपसेट वाले पहले फोन थे।

 

मौके पर चौके वाली डील: ₹14,000 की छूट पर खरीदें Realme का 8GB रैम और 64MP कैमरा फोन

 

 

Pixel 6 Pro के ज़्यादा गरम होने से फोन अंदर से जला 

स्रोत द्वारा साझा की गई फोटोज के अनुसार, जलने के निशान Pixel 6 Pro के हीट सिंक दिखाई दिए। हमें ओरिजिनल पोस्ट नहीं मिली लेकिन इसकी न्यूज़ सबसे पहले आईटी होम ने दी थी। चूंकि यह हीट सिंक क्षेत्र है, इसलिए यह अनुमान लगाया गया है कि टेन्सर चिप बहुत अधिक गर्मी पैदा कर रही है। 

हालांकि यहां दिलचस्प बात यह है कि डिवाइस 10 मिनट कॉल पर बात करने के कारण गर्म हो गया। इसका मतलब यह है कि फ़ोन कॉल जैसी बुनियादी चीज़ को भी संभालने में सक्षम नहीं है। यदि यह कोई गेम या कोई अन्य हेवी-ड्यूटी चल रहा होता, तो परिणाम और भी बदतर हो सकता था।

 

37 करोड़ यूजर्स की हुई मौज: ₹18 रोज खर्च कर पाएं 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री Netflix और Hotstar



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments