Home Life Style 10 रुपए में खाइए भरपेट खाना, रिटा.अफसरों ने खोली रसोई, आप भी कर सकते हैं मदद

10 रुपए में खाइए भरपेट खाना, रिटा.अफसरों ने खोली रसोई, आप भी कर सकते हैं मदद

0
10 रुपए में खाइए भरपेट खाना, रिटा.अफसरों ने खोली रसोई, आप भी कर सकते हैं मदद

[ad_1]

रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. कोटा एजुकेशन सिटी है. देश भर से बच्चे यहां यहां प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेने आते हैं. इनके लिए सबसे बड़ी समस्या खाने की होती है. वो घर जैसा शुद्ध और स्वाद वाला खाना चाहते हैं वो भी सस्ते दाम पर. छात्रों की इसी परेशानी को देखते हुए अब यहां के कुछ रियायर्ड सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर फूड टेंपल शुरू किया है.

एजुकेशन सिटी कोटा में सरकारी सेवाओं से रिटायर्ड कर्मचारी और अधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों के लिए रेस्टोरेंट खोला है. इसका नाम रखा है अन्नपूर्णा रसोई. इसे रेस्टो नहीं फूड टेंपल कहा जा रहा है. इन लोगों ने सेवा का संकल्प लिया है और मात्र 10 रुपए में भरपेट और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

10 रुपए में भरपेट बढ़िया खाना
फूड टेंपल के लोगों ने बताया हम इतने सस्ते में खाना इसलिए खिला रहे हैं ताकि शिक्षा के लिए आए बच्चों को खान पान पर ज्यादा खर्च न करना पड़े. वो अपना ध्यान और खर्च पढ़ाई पर लगाएं. 10 रुपए भी सिर्फ इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि उनका स्वाभिमान बना रहे. बच्चों को ये न लगे कि वो मुफ्त में खाना खा रहे हैं. कोचिंग स्टूडेंट्स सहित अन्य लोग इस फूड्स टेंपल से इतने प्रभावित हैं कि वह खुद आकर निशुल्क सेवा दे रहे हैं. 10 रुपए की इस थाली में सब्जी-पुड़ी, हलवा, कचौरी और मिठाई सहित अन्य पकवान परोसे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम युवक का गाय प्रेम, ढोल नगाड़ों से कराया ‘गृहप्रवेश’, कीमत सुनकर कहेंगे-ऐसा क्या है इसमें खास

गजब का सेवा भाव
ये फूड टेंपल कॉमर्स कॉलेज रोड तलवंडी इलाके में खोला गया है. कोचिंग इलाके में खोला गया यह फूड टेंपल कोचिंग स्टूडेंट्स और उनके परिवार के लिए तो वरदान साबित हो रहा है. मात्र तीन घंटे में ही करीब 1000 लोग रोज यहां खाना खाते हैं. मानव मात्र को ईश्वर का स्वरूप मानकर सरकारी कर्मचारी- अधिकारी ये सेवा कर रहे हैं. हालांकि इसमें सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है. कई रिटायर्ड लोग सेवा भाव से यहां काम कर रहे हैं

आप भी कर सकते हैं दान
जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ या परिवार में किसी भी तरह के आयोजन पर लोग यहां फूड टेंपल पर आकर डोनेट करते हैं. अपने हाथों से लोगों को खाना खिलाते हैं. रोज यहां पर पूड़ी सब्जी और कचोरी दी जाती है. लेकिन जब किसी के परिवार में आयोजन होता है तो वो लोग अपनी पसंद के मुताबिक कई तरह के पकवान भी दे जाते हैं

Tags: Food business, Kota News Update, Local18

[ad_2]

Source link