Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeLife Style10 साल बाद शनि के घर में शुक्र-मंगल एक साथ,इन राशियों के...

10 साल बाद शनि के घर में शुक्र-मंगल एक साथ,इन राशियों के लिए बना राजयोग


दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. होली पर इस साल शुक्र और मंगल की युति बनने जा रही है. जिससे महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इस महालक्ष्मी राजयोग के बनने से कुछ राशियों के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. इसके साथ ही आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं.

ज्योतिषाचार्य पं पंकज पाठक ने कहा कि वैदिक ज्योतिष अनुसार कभी- कभी होली एवं दिवाली पर कुछ ऐसे शुभ और राजयोग बनते हैं, जिससे व्यक्ति को धनलाभ और तरक्की के योग बनते हैं. इसी प्रकार होली पर शुक्र और मंगल की युति से महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है. जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है. तो जानिए ज्योतिषाचार्य से की ये लकी राशिायं कौन सी है.

इन राशियों की चमकेंगी किस्मत
1. तुला राशि:- इस राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग बहुत लाभकारी साबित हो होगा. यह राजयोग इनकी राशि से पंचम भाव पर बनने जा रहा है. साथ ही इस समय इस होली पर इनको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. संतान की तरक्की भी हो सकती है. कारोबार में कई गुना वृद्धि हो सकती है. इनके धन प्राप्ति के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं. इनके इस अवधि में सेहत में सुधार भी होगा. इस समय इनको समय- समय पर आकस्मिक धन की प्राप्ति भी होगी. इसके साथ ही इस समय इनके बैंक बैलेंस में वृद्धि भी होगी.

2. वृश्चिक राशि:- इस राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग बनने से इनके अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. साथ ही यह राजयोग इनकी राशि से चतुर्थ भाव पर बनने जा रहा है. इस समय इनको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही इस समय में इनको वाहन एवं प्रापर्टी की प्राप्ति हो सकती है. इन्होंने अगर कहीं शेयर बाजार या फिर किसी और योजना में पैसे निवेश किए हैं, तो उसमें इन्हें जबरदस्त लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही नौकरी जो लोग करते हैं, उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी हो सकता है.

3. कुंभ राशि:- इस राशि के जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है. यह राजयोग इनकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बनने जा रहा है. इसलिए इस समय इनके व्यक्तित्व में निखार होगा. इसके साथ ही साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. अब इसके बाद इनके पार्टनरशिप में बिजनस का आरंभ करने वाले लोगों के लिए यह अच्‍छा समय है. इसके साथ ही इनके धन में खूब इजाफा होगा. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है. इसके साथ ही अगर कोई अविवाहित हैं, तो इनको रिश्ते का प्रस्ताव भी आ सकता है.

Tags: Astrology, Hoshangabad News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments