Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNational10 से 15 दिन लोकल होटल स्टे, रेकी और टारगेट पर एसी...

10 से 15 दिन लोकल होटल स्टे, रेकी और टारगेट पर एसी बोगी, शातिर नजर का चौंकाने वाला खुलासा


पटना. ट्रेनों में अपराध की कई वारदात के बारे में आपने देखी और सुनी होगी. लेकिन, बिहार से ऐसी क्राइम स्टोरी सामने आई है जो चौंकाती है. पहले तो अपराधी इलाके के किसी होटल में 10 से 15 दिनों तक प्लानिंग के साथ रेकी करते. इसके बाद ट्रेन की एसी बोगियों को निशाना बनाते. इसके लिए एक पूरा ग्रुप काम करता है. रेल पुलिस ने लोगों को चेताया है कि अगर आप कीमती सामान लेकर यात्रा कर रहे हैं, फिर चाहे वह एसी बोगी में ही क्यों न सफर कर रहे हों… सावधान हो जाएं, क्योंकि हरियाणा और दिल्ली के राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े गैंग की शातिर नजर आप पर है. यह अपने काम को अंजाम देने के लिए भी नायाब तरीका अपनाते हैं.

राष्ट्रीय स्तर के सांसी गिरोह के लोग आपके पास भीड़ बनाकर इकट्ठा हो जाते हैं. इसके बाद दांव देखकर गहने और कीमती सामानों को गायब कर देते हैं. लेकिन, इस पूरी प्रक्रिया को कैसे करते हैं, इसका खुलासा आरपीएफ ने किया है. दरअसल, ट्रेनों में चोरी करने वाले दिल्ली और हरियाणा से जुड़े सांसी गिरोह के 3 सदस्यों को आरपीएफ ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक महिला का पर्स टटोलते रंगे हाथ दानापुर स्टेशन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन सदस्यों में राकेश, अनिल कुमार और अशोक कुमार शामिल हैं. इसके और सदस्यों की गिराफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इनको पुलिस ने 8 हजार कैश, 3 मोबाइल और सोने चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. इन सभी ने बड़ा खुलासा किया है.

इन आरोपियों के कबूलनामे से खुलासा हुआ है कि ये लोग पटना के पुरानी बस स्टैंड के पास एक होटल में रहकर ट्रेन के एसी बोगी के यात्रियों को टारगेट करते हैं. इनके कीमती सामान से भरे बैग को खोलकर उसमें से गहने और रुपये निकल कर फरार हो जाते हैं. ये लोग एक इलाके में 10 से 15 दिन रुकते हैं और घटना को अंजाम देकर जगह बदल लेते हैं. आरपीएफ ने ये गिरफ्तारी सीसीटीवी की जांच के आधार पर की है.

दरअसल, खगौल के दल्लुचक के रहनेवाले विष्णु प्रभाकर की पत्नी उर्वशी गुप्ता के बैग से 3 फरवरी को लगभग 8 लाख की चोरी बिहटा स्टेशन पर कर ली गई थी. इसके बाद सीसीटीवी की जांच में तीनों के चेहरे सामने आए थे. इसके बाद से ही जीआरपी और आरपीएफ इनकी तलाश कर रही थी. आज दानापुर स्टेशन पर इन्हीं लोगों को एक महिला का पर्स टटोलते आरपीएफ ने देखा और उसमें से 3 सदस्यों को धर दबोचा, जबकि और सदस्य भागने में कामयाब हो गए. इसको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

फिलहाल आरपीएफ ने तीनों को कार्रवाई करते हुए जीआरपी को सौंप दिया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट की सब इंस्पेक्टर नेहा गुप्ता ने बताया कि बिहटा में चोरी के बाद सीसीटीवी के आधार पर उनकी तलाश की जारी थी. आज दानापुर स्टेशन पर ये एक महिला का पर्स टटोलते नजर आए और उसी का आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई. पूछताछ हुई तो सारा मामला खुलकर सामने आया कि ये लोग पटना में रहकर एसी बोगी को टारगेट करते थे और यात्रियों के बैग से कीमती सामान निकालकर भाग जाते थे. फिलहाल इन पर कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime News, Indian Railway news, RPF



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments