बाजार में अनगिनत स्मार्टफोन मौजूद हैं। कौन सा स्मार्टफोन अच्छा रहेगा और कौन ज्यादा दिन चलेगा ऐसा फोन तलाशना बेहद मुश्किल काम है। एक ही प्राइस ब्रैकेट में इतने सारे ऑप्शन्स मौजूद है कि एक परफेक्ट फोन सेलेक्ट कर पाना बेहद मुश्किल होता है। अगर आप स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते हैं और एक नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी उछल पड़ेंगे।
अगर आप का बजट कम है और आप एक अच्छा कैमरा फोन तलाश रहे हैं तो अब आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी आपको एक शानदार ऑफर दे रही है। आप इस समय रियलमी का एक कैमरा सेंट्रिक फोन 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आइए आपको स्मार्टफोन और डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानकारी देते हैं।
कैमरा फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Realme के Realme C53 स्मार्टफोन पर इस समय ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मई 2023 में लॉन्च किया था, यानी अभी इसे लॉन्च हुए एक साल भी नहीं हुए हैं और आपको इतनी तगड़ी डील ऑफर की जा रही है।
रियलमी के कैमरा स्मार्टफोन पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर।
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 12,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर ग्राहकों को 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसे खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल जाएगा।
Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स
- अगर आपको बड़ी डिस्प्ले वाले फन पसंद है तो Realme C53 खूब भाने वाला है। इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की HD डिस्प्ले दी है।
- Realme C53 में कंपनी ने 6GB की रैम और 64GB स्टोरेज उपलब्ध कराई है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का जबकि सेकंडरी कैमरा 2MP का मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C53 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ आता है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे आप 33 W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं।