Home Tech & Gadget 100-50 के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलती

100-50 के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलती

0
100-50 के चक्कर में बर्बाद हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलती

[ad_1]

Phone Blast Reasons, Phone Tips And Tricks, Phone Safety Tips, Smartphone Blast Cautions Tips
Image Source : फाइल फोटो
आपकी एक छोटी सी गलती आपके महंगे फोन को बर्बाद कर सकती है।

आपके 10,20,50 और 100 रुपये के नोट्स आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। शायद आपको सुनकर थोड़ा अचंभा लगे लेकिन यह सच है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपके रुपये आपके फोन को खराब कर सकते हैं। दरअसल गर्मी के सीजन में स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कई लोगों में यह आदत होती है कि वह फोन के कवर में 100-50 के नोट रख लेते हैं और यही आदत बड़ा नुकसान करा सकती है। 

कई लोग अपने स्मार्टफोन के बैक कवर में कुछ रुपये रख लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने उनका इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन क्या आपको मालूम है कि स्मार्टफोन के पीछे रखे नोट से आपका फोन डैमेज हो सकता है। इतना ही नहीं इसमें ब्लास्ट होने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। फोन के कवर में कुछ रुपये बचाकर रखना आपको काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है।

आपको बता दें कि गर्मी की सीजन में सामान्यतौर पर ही फोन में हीटिंग बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप कवर में नोट, ATM कार्ड, कागज या फिर दूसरी जरूरी चीजें रखते हैं तो इससे फोन से निकलने वाली हीट बाहर नहीं जा पाती और फोन काफी तेजी से हीट करने लगता है। अगर आप फोन को चार्जिंग में लगा रहे हैं तो आपकी यह गलती काफी खतरनाक साबित हो सकती है। चार्जिंग के दौरान बैटरी तेजी से गर्म होती है और हीट बाहर न निकलने की वजह से फोन में कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है। 

परफॉर्मेंस पर भी होता है बड़ा असर

ओवरहीटिंग बढ़ने से स्मार्टफोन में ब्लास्ट की संभावना तो बढ़ती ही है साथ ही में फोन की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। हमारे डेली रूटीन वर्क के समय तो फोन ठीक परफॉर्म करता है लेकिन जब गर्मी के सीजन में गेमिंग, ओटीटी स्ट्रीमिंग या फिर फोटोग्राफी जैसे काम करते हैं तो फोन काफी तेजी से गर्म होता है। अगर आपके पास महंगा फ्लैगशिप फोन भी है तो बैक पैनल के पीछे नोट, एटीएम रखे होने की वजह से एक्स्ट्रा लेयर बन जाती है जिसकी वजह से हीट बाहर नहीं निकल पाती। हीट बाहर न आने की वजह से फोन हैंग करने लगता है जिससे ऐप्स ओपन होने पर भी टाइम लगता है।

कभी न करें ये गलती

आपको बता दें कि आज के समय में मार्केट में कई तरह के स्मार्टफोन कवर मिलते हैं। कई यूजर्स यह सोचते हैं कि फोन का कवर जितना मोटा होगा वह उतना ही ज्यादा सेफ होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन का मोटा कवर हिटिंग को बढ़ाने का काम करता है। इसलिए अगर स्मार्टफोन में ऐसा कवर इस्तेमाल करना चाहिए जो कि सॉफ्ट हो और साथ ही उसमें हीट निकलने के लिए पर्याप्त जगह हो। अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगा रहे हैं तो आपको कवर और उसके पीछे रखे नोट को हटा लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- iPhone की 20वीं एनिवर्सरी में Apple करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च हो सकते हैं कई प्रोडक्ट्स



[ad_2]

Source link