
[ad_1]
Last Updated:
Air India Miracle Survivor: एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे में जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश का वीडियो सामने आया है. हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी. विश्वास ने इतने बड़े हादसे से खुद को बचने को चमत्कार बताया.

विश्वास कुमार एअर इंडिया विमान हादसे में बचने वाले इकलौते शख्स थे.
हाइलाइट्स
- विश्वास कुमार रमेश एयर इंडिया क्रैश में जीवित बचे.
- हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी.
- विश्वास ने खुद को बचने को चमत्कार बताया.
Air India Plane Crash Video: एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 के हादसे में जीवित बचे इकलौते शख्स विश्वाश कुमार रमेश को अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. वह सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बाएं हाथ में उनका फोन है. मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के कैम्पस से बाहर निकलते समय उनके पीछे दुर्घटना स्थल से धुएं का घना गुबार उठ रहा था.
जब वह कैम्पस से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें चिल्लाते हुए स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल ले जाते हुए देखा जाता है. लोगों यह भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर 1000°C की गर्मी से विश्वास कैसे बच निकले. दरअसल, विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था. इसी वजह से हादसे के बाद घटनास्थल का तापमान करीब 1000°C पहुंच गया, जिसकी वजह से वहां आसपास मौजूद पशु-पक्षी भी मारे गए, लेकिन विश्वास बच निकले.
A chilling new video has emerged from the site of the devastating Air India Flight AI-171 crash, showing Vishwash Kumar Ramesh — the sole survivor of the tragedy — walking away from the smouldering wreckage with smoke billowing behind him. pic.twitter.com/Xln3BgmdIr
[ad_2]
Source link