इंटरनेट यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) दो नए Xstream Fiber Plan लेकर आई है। कंपनी ने नए प्लान 699 रुपये और 999 रुपये के हैं। इनमें कंपनी 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर कर रही है। कंपनी के ये प्लान 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री दे रहे हैं। इसके अलावा इन प्लान में आपको शानदार ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलेंगे। फ्री 4K ऐंड्रॉयड बॉक्स के साथ आने वाले एयरटेल के ये नए प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें किफायती दाम में हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ ओटीटी का भी मजा चाहिए। तो आइए डीटेल में जानते हैं एयरटेल के इन प्लान्स के बारे में।
एयरटेल Xstream फाइबर का 699 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में आपको 40Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान वाई-फाई और टीवी के साथ ओटीटी बेनिफिट भी ऑफर करता है। प्लान के साथ कंपनी 4K ऐंड्रॉयड बॉक्स फ्री दे रही है। प्लान 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स के साथ आता है। यह प्लान एयटेल एयरटेल ब्लैक, XStream Fiber और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी देता है। इस प्लान को नए यूजर 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। प्लान के लिए आपको रेंटल के साथ जीएसटी भी देना होगा। कंपनी नए कनेक्शन्स से 1 हजार रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी ले रही है।
एयरटेल XStream फाइबर का 999 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान भी वाई-फाई के साथ टीवी और ओटीटी बेनिफिट ऑफर करता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 699 रुपये वाले प्लान की तरह यह प्लान में फ्री 4K ऐंड्रॉयड बॉक्स के साथ आता है। यह 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री ऐक्सेस देता है।
iPhone 15 Pro से बड़ा है ऐपल का नया iPhone, मिलेगा एक खास बटन
इसमें आपको एयरटेल ब्लैक के साथ Xstream प्ले और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान को भी नए यूजर 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्राइब करा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी रेंटल के साथ जीएसटी भी चार्ज कर रही है। साथ ही आपको इंस्टॉलेशन के लिए भी 1 हजार रुपये देने होंगे।