Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget108MP कैमरा वाला फोन सबसे सस्ते में, ₹20 हजार से कम में...

108MP कैमरा वाला फोन सबसे सस्ते में, ₹20 हजार से कम में आ सकता है Poco X5 Pro 5G


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन से जुड़ी कैमरा टेक्नोलॉजी ना सिर्फ बेहतर हो रही है, बल्कि पहले के मुकाबले सस्ती भी हुई है। जल्द 108MP कैमरा वाला फोन बेहद सस्ते में खरीदने का विकल्प मिल सकता है और अब भारतीय मार्केट में Poco X5 Pro लॉन्च के संकेत भी मिले हैं। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा मिल सकता है।

Poco X5 Pro 5G को अब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के अलावा NBTC और EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। भारत में नया Poco फोन इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो सकता है और इसके की-स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं। भारत में यह डिवाइस Redmi Note 12 Pro Speed Edition का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।

सस्ते फोन में प्रीमियम फीचर्स, आ गया Poco C50; कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

चीन में लॉन्च फोन का रीब्रैंडेड वर्जन

GizmoChina की रिपोर्ट में बताया गया है कि Poco X5 Pro 5G को NBTC और EEC लिस्टिंग्स में मॉडल नंबर 2210132G के साथ देखा गया है। NBTC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह फोन चीन में लॉन्च Redmi Note 12 Pro Speed Edition का रीब्रैंडेड वर्जन होने वाला है और इसके स्पेसिफिकेशंस रेडमी स्मार्टफोन जैसे ही होंगे।

पावरफुल प्रोससर के साथ आएगा फोन

Poco X5 Pro 5G में यूजर्स को Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर 12GB तक रैम के साथ मिल सकता है। इस डिवाइस में पांच 5G बैंड्स- n5, n7, n38, n41, n77 और n78 का सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिल सकती है और Android 13 पर आधारित MIUI 14 मिलेगा।

64MP ट्रिपल कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग, 15,000 रुपये से कम में बेस्ट पोको 5G फोन

ऐसे होंगे डिवाइस के बाकी फीचर्स

नए पोको फोन में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz तक अडॉप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 108MP सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2MP मैक्रो लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments