Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget108MP कैमरा वाले 5G फोन की कीमत केवल 499 रुपये, आज है...

108MP कैमरा वाले 5G फोन की कीमत केवल 499 रुपये, आज है Realme 10 Pro 5G की पहली सेल


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से बीते दिनों भारत में Realme 10 Pro 5G Series लॉन्च की गई है, जिसके वनीला डिवाइस Realme 10 Pro 5G की पहली सेल आज शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर होने जा रही है। पहली ही सेल में इस स्मार्टफोन को बड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा और इसपर ढेरों ऑफर्स दिए गए हैं। 

Realme 10 Pro 5G की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें इसके 6GB और 8GB रैम वाले दोनों वेरियंट्स को खरीदने का मौका मिलेगा। दोनों में ही 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पहली सेल के दौरान बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों ग्राहकों को मिलेंगे। 

रियलमी स्मार्टफोन्स पर मिल रही है अतिरिक्त वारंटी, ऐसे मिलेगा फायदा

499 रुपये में ऐसे मिलेगा रियलमी फोन

6GB+128GB स्टोरेज वाले Realme 10 Pro 5G के बेस वेरियंट को भारत में 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 9 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह फोन 18,999 रुपये में लिस्टेड है। HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स, SBI क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड्स के साथ इसपर 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

बैंक ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 17,999 रुपये रह जाती है और इसपर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलने पर यह फोन केवल 499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पूरा फायदा ना मिलने पर भी आप आसानी से इसे 10,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं, जिस कीमत पर यह शानदार डील होगी। 

चार्जर में लगाते ही फोन फुल चार्ज! Realme GT Neo5 में रिकॉर्डतोड़ 240W फास्ट चार्जिंग

ऐसे हैं Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के मिडरेंज डिवाइस में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आने वाले इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। यह डिवाइस डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेब्युला ब्लू कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहद पतली 8.1mm बॉडी वाले इस फोन में बड़ी 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डायनमिक रैम फीचर के साथ इसकी रैम 8GB तक बढ़ाई जा सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments