Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget108MP कैमरे वाला सस्ता पोको फोन भारत में मचाएगा धूम, 13 मार्च...

108MP कैमरे वाला सस्ता पोको फोन भारत में मचाएगा धूम, 13 मार्च को होगा लॉन्च


पोको का नया स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं POCO X6 Neo की। अब खुद कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। यह अगले हफ्ते भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। लॉन्च डेट के अलावा, कंपनी ने यह भी बताया कि फोन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। लॉन्च से पहले, गीगबेंच बेंचमार्किंग लिस्टिंग से POCO X6 Neo की हार्डवेयर डिटेल पहले ही सामने आ चुकी है। खरीदने का प्लान है, तो चलिए बताते हैं कब लॉन्च हो रहा है पोको का यह धांसू फोन

इस दिन लॉन्च होगा POCO X6 Neo

खुद कंपनी ने बताया कि, POCO X6 Neo को भारत में 13 मार्च को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी लगाई है, जिससे इसके डिजाइन और खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन सपाट किनारों और पीछे की तरफ एक लम्बे रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। इसमें 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा होगा और साथ में एलईडी फ्लैश भी होगा।

सामने की तरफ, POCO X6 Neo में एक सेंटर पंच-होल कटआउट है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, फोन में 93.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा और अपकमिंग फोन बेजललेस डिजाइन और 7.69 एमएम एक्स्ट्रा थिन बॉडी के साथ आएगा।

YouTube का नया टेंशन, अब स्मार्ट टीवी के लिए ऐप ला रहे मस्क

POCO X6 Neo गीकबेंच लिस्टिंग

गीकबेंच डेटाबेस पर POCO X6 Neo का मॉडल नंबर 2312FRAFDI (जहां अंतिम अक्षर भारत को दर्शाता है) है। इसे ‘गोल्ड’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें 2GHz पर छह कोर और 2.40GHz पर दो कोर शामिल हैं। इससे पता चलता है कि डिवाइस डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। लिस्टिंग से 12GB रैम का पता चलता है, हालांकि इसके अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी होगी।

गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में अपकमिंग POCO X6 Neo फोन ने क्रमशः 778 और 2,123 स्कोर हासिल किया है। सूत्रों के मुताबिक, इसकी कीमत 16 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

‘एलियंस सुन रहे बातें’, iPhone पर दिखा ब्लू आइकन, तो दंग रह गए यूजर्स

पोको ने ट्वीट में किया लॉन्च डेट का खुलासा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments