Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget108MP कैमरे वाले Oppo के 5G फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, चौंकाने...

108MP कैमरे वाले Oppo के 5G फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, चौंकाने वाली डील


ऐप पर पढ़ें

20 से 25 हजार रुपये की रेंज में तगड़े फीचर वाला फोन लेना चाहते हैं, तो Oppo Reno 8T आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की डील में यह फोन 23,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 750 रुपये के अडिशनल डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 22,500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा।

ओप्पो रेनो 8T के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। फोन 8जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Jio का 500Mbps की इंटरनेट स्पीड वाला धांसू प्लान, टीवी चैनल और OTT फ्री 

फोन की बैटरी 4800mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments