ऐप पर पढ़ें
ओप्पो ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo reno 8T 5G को लॉन्च किया था। आज इस फोन की पहली सेल है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। इसे आप दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। पहली सेल में कंपनी इस फोन को आकर्षक ऑफर और डील में खरीदने का मौका देने वाली है। एक्सचेंज ऑफर में फोन खरीदने पर आपको 3 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। इसके अलावा बैंक ऑफर में आपको 10 पर्सेंट तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ओप्पो का यह फोन 108 मेगापिक्सल के कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
ओप्पो रेनो 8T के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में आपको 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी मिलेगा। ओप्पो का यह फोन 8जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और एक एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फ्लिपकार्ट की जबर्दस्त 5G धमाका डील, Samsung के फोन पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, को फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कंपनी 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।