ऐप पर पढ़ें
धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की डील आपके लिए ही है। इस डील में आप 108MP के मेन कैमरा वाले 5G फोन Samsung Galaxy F54 को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 35,999 रुपये है। डील में यह 16 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 27,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 29,999 – 27,550 यानी 2,449 रुपये में आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। फोन 8जीबी रैम औप 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। आप इसकी मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
चैटजीपीटी ने कर दी बड़ी गलती, दुनियाभर के लेखकों ने लगाए गंभीर आरोप
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।