ऐप पर पढ़ें
सहारनपुर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। 11वीं की छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने लेकर गए युवक ने पांच दोस्तों के साथ छात्रा का रेप किया। गैंगरेप के बाद दिनदहाड़े उसे गंगोह के शिव चौक पर फेंककर युवक फरार हो गए। बाजार में बदहवास हालत में छात्रा इधर-उधर दौड़ी तो लोग हैरत में रह गए। लड़खड़ाते हुए खुद पुलिस चौकी पहुंची। इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक घई। पुलिस ने दो युवकों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
थाना गंगोह क्षेत्र की किशोरी गंगोह के एक इंटर कालेज में 11वीं की छात्रा है। सोमवार दोपहर स्कूली की छुट्टी के बाद छात्रा घर जाने के लिए निकली तो गेट पर ही रिश्तेदार के गांव के दो युवक बाइक से पहुंचे। उन्होंने छात्रा को घर तक छोड़ने की बात कही। पहचान होने के चलते छात्रा उनके साथ बाइक पर बैठ गई। इसके बाद युवक छात्रा को गुमराह कर एक सुनसान जगह पहुंचे, जहां पर पहले से ही तीन और युवक भी मौजूद थे।
वहां पांचों युवकों ने छात्रा से दरिंदगी की। छात्रा विरोध करती रही और चिल्लाती रही। गैंगरेप के बाद आरोपी युवक छात्रा को गंगोह के बीच बाजार शिव चौक पर फेंककर फरार हो गए। छात्रा बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ने लगी। चौक पर तैनात पुलिस के पास छात्रा पहुंची। वहां से थाने आई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दो नामजद समेत पांच युवकों के खिलाफ तहरीर दी।
गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, फांसी की मांग को थाना घेरा
छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले सभी पांचों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश उबाल पर रहा। भीड़ ने अभियुक्तों को फांसी देने, घरों पर बुलडोजर चलाने और रासुका लगाने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद एसएसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों से बात की। पुलिस ने कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पांचों अभियुक्त अंकुर, अमन निवासी आसरा थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सावेज, सर्वेज व सादिक गांव बाढ़ी माजरा के नाम भी सामने आए थे। पुलिस ने सभी पांचों को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
बेहोश होने पर फेंककर भागे
पुलिस के मुताबिक अंकुर और अमन छात्रा को गांव छोड़ने का झांसा देकर अपने साथ बाढ़ी माजरा गांव में ईंख के खेत में ले गए थे। जहां पर डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया था। इसी बीच गांव के तीन युवक सर्वेज, सावेज और सादिक वहां पहुंचे। उन्होंने भी छात्रा के साथ रेप किया। छात्रा के विरोध उसकी चीखों का भी आरोपियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
पांचों युवक करीब ढाई घंटे बाद बेहोशी की हालत में छात्रा को लेकर गंगोह के शिव चौक पहुंचे और वहां पर फेंककर फरार हो गए। उधर, छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे और अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने बामुश्किल लोगों को शांत कराया।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के अनुसार छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में सख्त पैरवी करते हुए कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।