Home National 11 अप्रैल को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल! 32 हजार गांवों से रांची में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता

11 अप्रैल को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल! 32 हजार गांवों से रांची में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता

0
11 अप्रैल को हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल! 32 हजार गांवों से रांची में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता

[ad_1]

हाइलाइट्स

झारखंड भाजपा 11 अप्रैल को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा दिया है.
वरीय पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक में इस बाबत रणनीति बनी.

रांची. आगामी 11 अप्रैल को झारखंड भारतीय जनता पार्टी बड़ा आयोजन करने जा रही है. बूथ स्तर की बुलाई गई बैठक में 32 हजार गांवों से 11 अप्रैल को रांची में पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे. हेमंत सोरेन सरकार को उसके वादे याद दिलाने और राज्य में हो रहे खराब हालात के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता रांची में इस दिन घेराव का कार्यक्रम करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को रांची में पार्टी बूथ लेवल की बैठक हुई. दीपक प्रकाश ने बताया कि बैठक में विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई. आगामी 11 अप्रैल को राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी विमर्श किया गया. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस घेराव प्रदर्शन में राज्य के 32 हजार गांवों से बीजेपी कार्यकर्त्ता रांची पहुंचेंगे. घेराव प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार को उनके चुनावी वायदों की याद दिलायी जाएगी.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के साथ अन्य सांगठनिक कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर उतारना है. उन्होंने साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो, क्योंकि संगठन और जनप्रतिनिधि एक सिक्के के दो पहलू हैं.

आपके शहर से (रांची)

बता दें कि कि चर्चा यह है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को केंद्र में महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा सकता है. संगठन के शीर्ष स्तर पर यह मंथन जारी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद इसकी घोषणा होने की संभावना है. यह सारे बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए होगा.

दरअसल, केंद्र के रणनीतिकार झारखंड के संगठन को और सशक्त करना चाहते हैं. बूथ स्तर तक के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व आदिवासी और विधायक दल के नेता का दायित्व किसी मूलवासी विधायक को दिया जाना है.

भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ का नारा दिया है. सोमवार को प्रदेश कार्यालय में वरीय पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक में इसको लेकर रणनीति बनी. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Tags: Hemant soren government, Jharkhand BJP, Jharkhand news

[ad_2]

Source link