
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल खत्म होने वाली है। इस सेल की आखिरी तारीख 11 नवंबर है। ऐसे में अगर आप बंपर डिस्काउंट के साथ नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं है। हम आपको इस सेल में स्मार्टफोन्स पर दी जा रही कुछ सबसे तगड़ी डील्स के बारे में बता रहे हैं। हम जिन हैंडसेट्स के बारे में आपको बता रहे हैं, उनमें मोटोरोला, ओप्पो, सैमसंग और रियलमी के साथ कई और कंपनियों के डिवाइस शामिल हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
ओप्पो रेनो 10 5G
कंपनी के इस फोन को सेल में आप बैंक ऑफर्स के साथ 32,249 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 25,799 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 8जीबी रैम से लैस अस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगा है। कंपनी इस 5G फोन में 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन का कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है।
मोटोरोला एज 40
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत सेल में 34,999 रुपये के MRP से घट कर 26,999 रुपये हो गई है। एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 23,799 रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको 4400mAh की बैटरी और 68 वॉट की वायर्ड चार्जिंग देखने को मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी F34
सैमसंग के इस फोन को आप 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में यह फोन 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 13,299 रुपये तक और कम कर सकते हैं। सैमसंग का यह फोन शानदार डिस्प्ले और कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 6000mAh की बैटरी और Exynos 1280 चिपसेट मिलेगा।
सबसे सस्ते और बेस्ट प्लान, ₹200 से कम में मिलेगा खूब सारा डेटा
रियलमी 11 प्रो 5G
फोन की कीमत सेल में घट कर 21,999 रुपये हो गई है। यह फोन 18,799 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका है। कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दे रही है। यूजर इस फोन को आकर्षक बैंक ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट पर काम करता है।
[ad_2]
Source link