कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार अमीरी-गरीबी और जात-पात को नहीं देखता। प्यार कब, किससे, कहां हो जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। एक बार प्यार की बेड़ियों में जो जकड़ा वह आसानी से नहीं खुलता। यही प्यार जब शादी के बंधन में बंध जाता है तो जिंदगी और भी हसीन हो जाती है। लेकिन कुछ लोगों के बीच शादी से पहले बेइंतहा प्यार रहता है लेकिन शादी के बाद यही प्यार लड़ाई-झगड़े में बदल जाती है।
ऐसा ही मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। यहां 11 साल पहले कमजोर तबके की युवती ने गैर समुदाय के व्यक्ति के साथ शादी कर परिवार बसाया था। इसी बीच दोनों के एक बेटा व एक बेटी भी हुई। अब वही महिला अपने पति की रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंच गई। महिला ने पति पर जो आरोप लगाए उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। दरअसल महिला ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की छानबीन में मामला बरेली के सुभाष नगर का सामने आया तो उसको थाने भेजा गया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कमजोर तबके के परिवार सालों पहले बरेली जा कर बस गया। लगभग 11 साल पहले बरेली जिले के केंट थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक व युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं। जिसमें बेटा नौ साल का है, जबकि बेटी सात साल की बताई जा रही है। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई, तो महिला ने सुभाष नगर थाने में जबरन धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया और सुना दोनों का समझौता भी करा दिया गया। उसके बाद सोमवार को महिला ने बिसौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव के लोगों ने बताया कि महिला नट जाति से है, उसका परिवार सालों पहले गांव से चले गए थे। प्रभारी निरीक्षक ने थाने से एसआई व महिला कांस्टेबल को साथ महिला को सुभाष नगर थाने भेजा है।
बिसौली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ल ने बताया, महिला 38 साल की है। उसके दो बच्चे भी हैं। गांव से सालों पहले परिवार बरेली बस गया था। वहीं किसी गैर समुदाय के लड़के से उसकी शादी हुई। अब उस पर आरोप लगाकर कार्रवाई चाहती है। मामला बरेली का सामने आया तो उसे बरेली भेज दिया गया। वही पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।