Home Tech & Gadget 11 साल बाद Twitter पर लौटे जुकरबर्ग, सिर्फ एक ट्वीट में ले लिए मस्क के मजे

11 साल बाद Twitter पर लौटे जुकरबर्ग, सिर्फ एक ट्वीट में ले लिए मस्क के मजे

0
11 साल बाद Twitter पर लौटे जुकरबर्ग, सिर्फ एक ट्वीट में ले लिए मस्क के मजे

[ad_1]

आपने यह मुहावरा तो जरूर सुना होगा, ‘100 सुनार की और एक लोहार की!’ कुछ इसी अंदार में मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने Twitter के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के मजे लिए हैं। गुरुवार सुबह मेटा ने अपनी नई ऐप Threads from Instagram लॉन्च की है, जो Twitter को सीधी टक्कर देगी। नई ऐप में यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की तरह ही उनके विचार शेयर करने का मौका दिया गया है और यह लॉन्च ही मार्क के ट्वीट की वजह भी है। 

मेटा लंबे वक्त से ट्विटर के विकल्प के तौर पर एक ऐप लॉन्च करना चाहती थी और उसपर काम चल रहा था। बीते कुछ दिनों से चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ टेस्टिंग के बाद अब Threads ऐप को 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिया गया है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और चंद घंटे में ही इसके यूजर्स का आंकड़ा 50 लाख पार कर चुका है। मस्क ने इसपर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अन्य ट्वीट्स के जवाब देते हुए मजे ले रहे हैं। 

Threds ऐप का जलवा! केवल चार घंटे के अंदर 50 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े

11 साल बाद मार्क जुकरबर्ग ने किया ट्वीट

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ट्विटर पर सक्रिय नहीं रहते और उनकी ओर से आखिरी ट्वीट 18 जनवरी, 2012 को किया गया था। प्लेटफॉर्म पर ऐक्टिव ना रहने के चलते मस्क के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक भी हटा दिया है। अब मस्क की कंपनी खुद ट्विटर को टक्कर देने के लिए Threads ऐप लेकर आई है तो मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल बाद एक फनी मीम ट्वीट किया है। दरअसल, Threads को Twitter की कॉपी कहा जा रहा है और मस्क भी इस बात से सहमत हैं। 

मार्क जुकरबर्ग ने बेहद मजेदार और लोकप्रिय स्पाइडर मैन मीम शेयर किया है, जिसमें दो स्पाइडर मैन एकदूसरे को उंगली दिखाकर इस बात पर चौंक रहे हैं कि वे एक जैसे दिखते हैं। साथ ही सवाल भी उठता है कि असली स्पाइडर मैन कौन है। इस मीम के साथ मार्क ने उन सभी दावों पर मजे लिए हैं, जो Threads को Twitter की कॉपी बता रहे हैं। साफ है कि दोनों ऐप्स एक जैसे फीचर्स दे रही हैं और नई ऐप को मेटा ट्विटर के विकल्प के तौर पर ही लेकर आई है। 

लॉन्च हुई Threds ऐप, मेटा की Twitter को सीधी टक्कर; ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

मस्क ने जुकरबर्ग को दी थी फाइट की चुनौती

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं, जिनमें से कुछ को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने असहमति जताई थी। दोनों के बीच में खींचतान की स्थिति लगातार देखने को मिल रही है और बीते दिनों मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट (अखाड़े में लड़ाई) की चुनौती दे डाली थी। इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए मार्क ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फाइट के लिए लोकेशन भेजने को कहा था। 

संकेत मिले कि टेस्ला CEO और मेटा CEO सच में एकदूसरे से फाइट में भिड़ सकते हैं। मस्क ने लोकेशन के तौर पर ‘वेगास ऑक्टागन’ लिखा, जो अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के द ऑक्टागन कॉम्पिटीशन की ओर इशारा करता है। पहले भी हमने यूट्यूबर्स और अन्य सिलेब्स को केज फाइट और रिंग में भिड़ते देखा है। अगर वाकई 39 साल के मार्क जुकरबर्ग और 52 साल के मस्क टकराते हैं तो मुकाबला मजेदार होगा। फिलहाल तो वर्चुअल दुनिया में दोनों के प्लेटफॉर्म्स की टक्कर देखने को मिल रही है। 

अखाड़े में होगी मेटा और ट्विटर CEO की टक्कर, मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकार किया मस्क का चैलेंज

क्या है मेटा की नई Threds App?

Threds ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने तैयार किया है और यह टेक्स्ट-आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स को 500 कैरेक्टर्स में उनकी पोस्ट्स शेयर करने का विकल्प मिलेगा। इसपर फोटोज और वीडियोज शेयर करने का विकल्प भी मिल रहा है। यूजर्स इंस्टाग्राम अकाउंट और यूजरनेम के साथ ही इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। ऐप का इंटरफेस इंस्टाग्राम से मिलता-जुलता है लेकिन इसके फीचर्स ट्विटर जैसे हैं। 

[ad_2]

Source link