Home Life Style 118 दिन गुरु रहेंगे वक्री, शनि-बुध की भी उल्टी चाल, ये राशियां होंगी मालामाल!

118 दिन गुरु रहेंगे वक्री, शनि-बुध की भी उल्टी चाल, ये राशियां होंगी मालामाल!

0
118 दिन गुरु रहेंगे वक्री, शनि-बुध की भी उल्टी चाल, ये राशियां होंगी मालामाल!

[ad_1]

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. जब भी कोई ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल चलता है तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. लेकिन अगले कुछ महीनों के लिए तीन बड़े ग्रह गोचल कुंडली में वक्र अवस्था में संचरण करेंगे. इसमें 4 सितंबर से देवगुरु बृहस्पति 118 दिनों के लिए वक्री हुए हैं तो शनि और बुध पहले से ही उल्टी चाल चल रहे हैं. ऐसे में सभी 12 राशियों पर इनका वृहद प्रभाव देखने को मिलेगा.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु धन, संपत्ति, मान-सम्मान के कारक हैं. वहीं शनि न्याय के देवता हैं तो बुध बुद्धि और व्यापार के कारक हैं. ऐसे में इन तीनों बड़े ग्रहों के वक्री हो जाने से तमाम राशि वालों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं इस बार गुरु का वक्री काल लगभग 118 दिनों का है. 4 सितंबर से 31 दिसंबर तक गुरु वक्र अवस्था में संचरण करेंगे. वहीं चार नवंबर तक शनि भी वक्री रहेंगे और सितंबर माह में बुध का वक्री काल भी जारी रहेगा.

तीन राशि वालों की चमकेगी किस्मत!
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का मार्गी अथवा वक्री होना समय-समय पर होता रहता है. वर्तमान समय में बुध, गुरु और शनि ग्रह वक्र अवस्था में हैं. इन तीन ग्रहों के वक्री होने का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिल रहा है. लेकिन 3 राशि ऐसी हैं जिनको इस गोचर का अधिक लाभ मिलने जा रहा है. इनमें वृषभ, धनु और कन्या राशि के जातकों के लिए खुशखबरी है.

इन राशि वालों की बल्ले-बल्ले

कन्या राशि: तीनों ग्रह के वक्र अवस्था में होने से सबसे ज्यादा लाभ कन्या राशि के जातकों को मिलने वाला है. इस राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. व्यापार में भी वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए गुरु, शनि और बुध ग्रह की वक्र अवस्था जीवन में परिस्थितियों को अनुकूल करेगी. नौकरी कर रहे जातकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति में लाभ मिलने के आसार हैं. धन लाभ भी होगा.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए तीनों ग्रह के वक्री होने से कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. बिजनेस में फायदा मिलेगा, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, कारोबार में वृद्धि होगी, विदेशी यात्रा पर भी जा सकते हैं.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18

[ad_2]

Source link